प्रयागराज, डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) प्रशिक्षण 2023 सत्र में प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के दो महीने बाद फिर से दाखिले की खिड़की खोल दी गई है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने शुक्रवार को सीधे प्रवेश का कार्यक्रम जारी किया।
निजी संस्थानों में रिक्त सीटों पर सीधे प्रवेश के लिए 23 व 24 जनवरी को काउंसिलिंग होगी। संस्थानों को 25 जनवरी तक प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों की सूचना वेबसाइट पर लॉक करनी होगी अन्यथा प्रवेश मान्य नहीं होगा।प्रदेश के 67 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की 10600 व 2974 निजी कॉलेजों की 2,22,750 कुल 2,33,350 सीटों पर प्रवेश के लिए 3,36,187 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। अंतिम तिथि 20 नवंबर तक 1,63,250 अभ्यर्थियों ने ही प्रवेश लिया था। 70,100 सीटें खाली रह गई थी।
0 تعليقات