लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों की नाराजगी कम नहीं हो रही है। हाईकोर्ट में सरकार की तरफ से ठीक से पैरवी न होने का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने बुधवार को गोल्फ क्लब चौराहे पर प्रदर्शन किया। कुछ देर चले प्रदर्शन के बाद पुलिस ने अभ्यर्थियों को जबर्दस्ती बस में बिठाकर ईको गार्डेन पहुंचा दिया।
शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी काफी दिनों से ईको गार्डेन में 6800 पदों पर नियुक्ति के लिए आंदोलन कर रहे हैं। अभ्यर्थियों ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह के आवास का घेराव किया था। इसी क्रम में आज वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए उनके आवास की तरफ जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया। अभ्यर्थी धरने पर बैठ गए, इसे लेकर उनकी पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई।
कुछ महिला अभ्यर्थी छोटे बच्चे भी लेकर आई थीं। अभ्यर्थियों का नेतृत्व कर रहे विजय प्रताप ने कहा कि 6800 आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की सूची आए दो साल होने को है, लेकिन अभी तक नियुक्ति नहीं मिली है।
कुछ महिला अभ्यर्थी छोटे बच्चे भी लेकर आई थीं। अभ्यर्थियों का नेतृत्व कर रहे विजय प्रताप ने कहा कि 6800 आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की सूची आए दो साल होने को है, लेकिन अभी तक नियुक्ति नहीं मिली है।
0 تعليقات