कानपुर. एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आय़ा है. जहां 4 साल के बच्चे पर एक महिला टीचर ने जमकर थप्पड़ बरसाए. जिसका वीडियो सामने आया है. बच्चे ने पिटाई की घटना जब परिजनों को बताई तो स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से भी की है.
बता दें कि पूरा मामला फीलखाना थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल का है. जहां एक टीचर ने सारी हदें पार करते हुए 4 साल के बच्चे को जमकर पीटा. वहीं जब बच्चा अपने घर पहुंचा तो मामले की जानकारी परिजनों को दी. जिसके बाद परिजन गुस्से में स्कूल पहुंचे.
इस दौरान परिजनों ने स्कूल प्रबंधन से मामले की शिकायत करते हुए सीसीटीवी दिखाने की बात कही. जब परिजनों की मांग पर सीसीटीवी देखा तो नजारा देख सब सन्न रह गए. सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि टीचर कुछ ही सेकंड में बच्चे पर कई थप्पड़ बरसाती है और बच्चा उसके जुल्म सहता खड़ा रहता है. हालांकि, वीडियो देखने के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने टीचर से पूछताछ की और आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
0 تعليقات