Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षिका को स्कूल में पढ़ाना ही होगा, प्राथमिक विद्यालय की इकलौती शिक्षिका की प्रतिनियुक्ति की प्रक्रिया होगी रद्द

 लखनऊ। प्राथमिक विद्यालय सालेहनगर के बच्चों की पढ़ाई अब नहीं प्रभावित होगी। यहां की इकलौती शिक्षिका नीना कुमार प्रतिनियुक्ति पर उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में नहीं जा पाएंगी।

बेसिक शिक्षा परिषद प्रतिनियुक्ति के लिए जारी एनओसी को रद्द करवाए गा। विद्यालय में करीब 100 बच्चे पढ़ते हैं। सिफारिश के जरिये पसंदीदा जगह पर प्रतिनियुक्ति पर जाने के इस खेल को अमर उजाला ने सोमवार को उजागर किया था। खबर प्रकाशित होने के बाद बेसिक शिक्षा निदेशालय हरकत में आया। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव



सुरेंद्र तिवारी का कहना है कि शिक्षिका की तैनाती विद्यालय में ही रहेगी। विद्यालय की स्थिति से शासन को अवगत भी कराया जाएगा। शिक्षिका की प्रतिनियुक्ति की चल रही प्रक्रिया जल्द से जल्द निरस्त कराई जाएगी।


यह है मामला

शिक्षिका नीना कुमार पिछले तीन वर्षों तक नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में प्रतिनियुक्ति पर तैनात रहीं। इस दौरान सालेहनगर का प्राथमिक विद्यालय संबद्ध शिक्षक के सहारे चलता रहा। प्राणि उद्यान में प्रतिनियुक्ति का समय पूरा होते ही उन्होंने उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में प्रतिनियुक्ति पर जाने की कोशिशें शुरू कर दीं। यही नहीं, अपर मुख्य सचिव वन रहे मनोज सिंह ने बेसिक शिक्षा निदेशक को। इसके लिए सिफारिशी पत्र भी लिख दिया। मनोज सिंह के पत्र के बाद प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी। नीना के पति राजीव कुमार अपर मुख्य सचिव वन रहे मनोज सिंह के निजी सचिव थे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts