माध्यमकि स्कूलों के शिक्षकों ने बुधवार को पुरानी पेंशन और शिक्षक सेवा शर्तों की बहाली को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक शिविर में कार्यालय में धरना दिया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमरनाथ सिंह के नेतृत्व में प्रदेश भर से आए शिक्षकों ने नारेबाजी कर मांगों के निस्तारण की मांग उठायी।
शिक्षकों ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगें पूरी नहीं करती है। शिक्षक संघ का आन्दोलन जारी रहेगा। संगठन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित ज्ञापन माध्यमिक शिक्षा निदेशक को दिया। संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह पटेल ने कहा कि शिक्षकों को पुरानी पेंशन चाहिये। नई पेंशन मंजूर नहीं है। विभागीय व शासन के अफसर शिक्षकों की मांगों का निस्तारण करने के बजाय मामले को टल रहे हैं। इससे शिक्षकों में आक्रोश है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवान शंकर त्रिवेदी ने कहा शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा, सामूहिक बीमा का लाभ दिया जाये। संयुक्त मंत्री मिथलेश पांडेय ने कहा कि नये आयोग का गठन कर शिक्षकों की सेवा शर्तें खत्म कर दी गईं है। पुरानी पेंशन के साथ ही सेवा शर्तों को बहाल किया जाए। धरने में महामंत्री आशीष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, सुरेश चंद बैसवार, जगदीश पांडेय और जेके यादव मौजूद रहे।
0 تعليقات