लखनऊ। उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ ने परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की जिले के अंदर और जिले के बाहर परस्पर तबादला प्रक्रिया जल्द शुरू करने की मांग की है। दारुलसफा में संघ कार्यालय पर रविवार को हुई प्रांतीय बैठक में यह मांग उठाई गई।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि शिक्षकों का परस्पर तबादला हर साल सर्दियों और गर्मियों की छुट्टी में करने का आदेश प्रमुख सचिव ने जारी किया है। लेकिन इस साल जनवरी से अब तक आवेदन लेने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा कोई आदेश जारी नहीं किया गया। एक साल से प्रदेश के हजारों शिक्षक इसके इंतजार में हैं। उन्होंने कहा कि अगर 15 दिसंबर तक आवेदन के लिए पोर्टल नहीं खोला गया तो संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा। जल्द ही इस मामले में संघ का एक प्रतिनिधिमंडल सीएम से भी मिलेगा।
प्रदेश महामंत्री संदीप दत्त व प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने कहा कि शिक्षामित्रों की आर्थिक हालत बहुत खराब है। प्रदेश सरकार ने पिछले महीने संघ के साथ हुई बैठक के बाद समस्याओं का स्थायी हल निकलने की बात कही थी। किंतु आज तक कुछ नहीं हुआ। इससे शिक्षामित्र नाराज हैं। सरकार इस पर भी जल्द ठोस निर्णय ले ताकि उनका आक्रोश शांत किया जा सके। अन्यथा शिक्षामित्र भी आंदोलन की तैयारी में हैं। ब्यूरो
0 تعليقات