Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Primary ka master: जिलाधिकारी अचानक पहुंचीं विद्यालय, छात्राओं के साथ जमीन पर बैठ खाया खाना

 कासगंज जिलाधिकारी मेधा रूपम ने अमांपुर क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कस्तूरबा की बालिकाओं के साथ बैठकर मध्याह्न भोजन किया और गुणवत्ता को परखा।

वहीं प्रयोग किए जाने वाले मसालों के पैकेट चैक किए। एक्सपाइरी डेट का परीक्षण किया। उन्होंने एमडीएम के खाने को बेहतर बनाने और मीनू के अनुसार बच्चों को खाना खिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कस्तूरबा विद्यालय में चल रहे भवन निर्माण के कार्य पर नाराजगी भी जाहिर की।




जिलाधिकारी मेधा रूपम भवन निर्माण के कार्य से संतुष्ट नजर नहीं आईं। कार्य की प्रगति धीमी पाई गई। जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने मौके पर बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्माण की व्यवस्था में सुधार कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कंप्यूटर खराब पाया गया। स्मार्ट बोर्ड भी खराब था।



जिलाधिकारी ने सीसीटीवी व शौचालय भी चैक किए। उन्होंने बीएसए को तत्काल खामियां दूर कराने के निर्देश दिए। वहीं एसडीएम सहावर को निर्माण की गुणवत्ता की सैंपलिंग कराने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बालिकाओं से बातचीत की। बालिकाओं ने कहा कि कस्तूरबा की वार्डन सुबह 4 बजे सभी बच्चों को उठाती हैं और पढ़ाई कराती हैं। यह जानकर उन्होंने खुशी जाहिर की। निरीक्षण के दौरान अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts