गोरखपुर। कोतवाली इलाके के दयानंद इंटर कॉलेज के शिक्षक अनूप कुमार श्रीवास्तव के मकान का ताला तोड़कर चोर 60 हजार रुपये नकदी, गहने और कीमती सामान उठा ले गए।
शिक्षक अपने परिजनों के साथ भाई की हार्ट अटैक से मौत होने के बाद पैतृक गांव छत्तीसगढ़ गए थे। बृहस्पतिवार की रात में लौटने के बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।जानकारी के अनुसार, दयानंद इंटर कॉलेज के शिक्षक अनूप कुमार श्रीवास्तव कॉलेज के पीछे ही मकान में रहते हैं। उनके भाई की 23 अप्रैल को हार्ट अटैक से मौत हो गई। इसके बाद वह सपरिवार छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित अपने घर चले गए थे। वहां से क्रिया-क्रम करने के बाद बृहस्पतिवार को लौटे तो देखे कि पूरा घर को चोरों ने खंगाल दिया है। अंदर जाने पर घर में रखा 60 हजार रुपया नकद, एलईडी टीवी, दो मोबाइल फोन और गहने आदि गायब मिले। इसके बाद ही पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना के बाद आई पुलिस तहरीर लेने के बाद मामले की जांच कर रही है।
0 تعليقات