Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UP RTE Admission 2025: कहीं आपके साथ न हो जाए फ्रॉड! शिक्षा विभाग की चेतावनी- खुद भरें फॉर्म

 आरटीई एडमिशन को लेकर पिछले साल हजारों स्टूडेंट्स को ही प्राइवेट स्कूल में एडमिशन नहीं मिल सका था। इसके अलावा सूची में आने वाले हर स्टूडेंट को धक्के खाने पड़े और पूरा एक साल बर्बाद हो गया। अभिभावकों की शिकायतों पर भी कोई खास असर नहीं हुआ। पुरानी शिकायतों के आधार पर स्कूलों को भेजे गए नोटिस पर शिक्षा विभाग अभी भी जवाब का इंतजार कर रहा है। इसके बाद प्रक्रिया अनुसार अगली कार्रवाई की जाएगी।

क्या है यूपी आरटीई एडमिशन शेड्यूल

वहीं दूसरी तरफ इस साल के एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 2025 के एडमिशन शुरू किये जा चुके हैं, जिसमे 1 दिसंबर से 19 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। इसके बाद 20 से 23 दिसंबर तक सत्यापन की प्रक्रिया चलेगी और फिर 24 दिसंबर को लॉटरी निकलेगी। इसके बाद 27 दिसंबर को सीट बांटी जाएगी। जिस सूची के आधार पर एडमिशन किय जाएंगे।


इसमें चार चरणों में आरटीई का एडमिशन होगा। जिसमें 19 मार्च तक आखिरी आवेदन होगा। और 27 मार्च तक आखिरी सूची निकलेगी। जिसके बाद एडमिशन प्रक्रिया चलेगी। इस दौरान शिक्षा विभाग ज्यादा से ज्यादा अभिभावकों को आरटीई की जानकारी दे रहा है। साथ ही किसी फ्रॉड में न फंसने की भी सलाह दी जा रही है।


पिछले साल नामी स्कूलों का मिला था झांसा

शिक्षा विभाग से आरटीई टीम ने बताया कि पिछले साल यूपी में गाजियाबाद के वसुंधरा में कई कैफे ऐसे चल रहे थे जो कि नामी स्कूलों में एडमिशन दिलाने के नाम पर दस हजार से बीस हजार रुपये तक की ठगी कर चुके थे। ये शिकायत शिक्षा विभाग में भी पहुंची थी। ऐसा चार से पांच अभिभावकों के साथ हुआ था, लेकिन एडमिशन किसी को नहीं मिला था।


इस बार इस तरह से फ्रॉड से बचने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी विशेष अपील कर रहे हैं। ऑनलाइन माध्यम से, हेल्प डेस्क की मदद से और क्यूआर कोड की सहायता से फॉर्म भरने की अपील कर रहे हैं। ताकि कोई किसी दूसरे व्यक्ति की मदद से फ्रॉड का शिकार न हो। अभिभावकों को ये भी भी बताया जा रहा है कि इसमें पूरी प्रक्रिया निशुल्क है। किसी को किसी भी प्रकार से पैसे नहीं देने हैं।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts