Advertisement

दीक्षा पर अभिभावक-अध्यापक बैठक का द्वितीय कोर्स अनिवार्य, 31 दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश

लखनऊ। शैक्षिक सत्र 2025-26 में आयोजित की जा रही थीम आधारित अभिभावक-अध्यापक बैठक (PTM) को प्रभावी बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने बड़ा निर्देश जारी किया है। इसके तहत दीक्षा प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध “अभिभावक-अध्यापक बैठक (द्वितीय कोर्स)” को सभी प्रधानाध्यापक / इंचार्ज के लिए अनिवार्य कर दिया गया है।

इस कोर्स को 31 दिसंबर 2025 तक पूर्ण करना अनिवार्य होगा।


दीक्षा PTM द्वितीय कोर्स से जुड़ी मुख्य जानकारी

  • 📘 कोर्स नाम: अभिभावक-अध्यापक बैठक (द्वितीय कोर्स)

  • 📅 अंतिम तिथि: 31 दिसंबर 2025

  • 👥 कुल नामांकन: 20,016

  • 📱 प्लेटफॉर्म: Diksha LMS Course App

  • 🎯 लक्षित अधिकारी: केवल प्रधानाध्यापक / इंचार्ज


किन अधिकारियों को दिए गए निर्देश?

इस संबंध में समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक (सामुदायिक सहभागिता) एवं एसआरजी को निर्देशित किया गया है कि—

  • सभी प्रधानाध्यापक / इंचार्ज द्वारा

    • दीक्षा पर द्वितीय कोर्स अनिवार्य रूप से पूर्ण कराया जाए

    • अभिभावक-अध्यापक बैठक (PTM) की कार्यवाही
      प्रेरणा ऐप पर समय से अपलोड कराई जाए


आदेश का उद्देश्य

  • विद्यालय स्तर पर अभिभावक सहभागिता को मजबूत करना

  • PTM को थीम आधारित और गुणवत्तापूर्ण बनाना

  • शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया में पारदर्शिता और संवाद बढ़ाना

शिक्षा विभाग का मानना है कि प्रशिक्षित प्रधानाध्यापक के माध्यम से PTM अधिक प्रभावी होगी, जिससे छात्रों की शैक्षिक प्रगति में सुधार होगा।


समय पर कोर्स पूरा न करने पर क्या होगा?

  • विभागीय स्तर पर लापरवाही मानी जा सकती है

  • डैशबोर्ड के माध्यम से निगरानी की जा रही है

  • भविष्य में प्रशासनिक कार्रवाई की संभावना से इनकार नहीं

UPTET news