लखनऊ : सब पढ़ें सब बढ़ें। कोई पीछे न रहे। सभी को समान अवसर मिले। इसी उद्देश्य से शिक्षा के अधिकार (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों को दुर्बल आय वर्ग के बच्चों का भी दाखिला लेना अनिवार्य किया गया, लेकिन
Wednesday 6 January 2021
प्राइमरी स्तर से रोजगारपरक शिक्षा देने को करेंगे एमओयू, साथ ही सरकारी प्राइमरी स्कूलों में लगाए जाएंगे स्मार्ट टीवी, बेहतर होगी पढ़ाई
लखनऊ : प्रदेश में प्राइमरी स्तर से ही विद्यार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा देने के लिए लघु उद्योग विभाग सहित अन्य विभागों के साथ जल्द एमओयू किया जाएगा। सोमवार को विधानभवन में स्थित कार्यालय में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में नई शिक्षा नीति 2020 को लागू करने के लिए गठित टास्क फोर्स की पांचवी बैठक में यह निर्णय लिया गया।
अकादमिक रिसोर्स पर्सन (ए.आर.पी.) के चयन हेतु अर्हता एवं शर्तें, देखें चयन हेतु जारी विज्ञप्ति: प्रतापगढ़
अकादमिक रिसोर्स पर्सन (ए.आर.पी.) के चयन हेतु अर्हता एवं शर्तें, देखें चयन हेतु जारी विज्ञप्ति: प्रतापगढ़
अंतर जिला तबादला: शिक्षकों को अब आदेश का इंतजार, बेसिक शिक्षा परिषद मुख्यालय का दावा, जल्द जारी होगा आदेश
प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों का एक साल बाद अंतर जिला तबादला तो हो गया, लेकिन ज्वाइन करने का आदेश तीन दिन बाद भी नहीं आया है। इससे शिक्षकों में खलबली मची है। उन्हें डर है कि तबादलों में हुईं खासी गड़बड़ियों को लेकर कोर्ट कहीं स्थगनादेश न जारी कर दें। प्रयागराज से भी एक उच्च प्राथमिक शिक्षक का प्राथमिक स्कूल फरुखाबाद में तबादला होने का मामला सामने आया है।
पारस्परिक सूची का भी पता नहीं, अंतर जिला तबादलों में शासनादेश की भी अनदेखी
अंतर जिला तबादलों में शासनादेश की भी अनदेखी की जा रही है। सामान्य स्थानांतरण की सूची 31 दिसंबर को जारी हुई है, जबकि 9641 से अधिक पारस्परिक स्थानांतरण की सूची अभी तक जारी नहीं हो पाई है।
खंड शिक्षा अधिकारी के 309 पदों पर चयन, 112 रहेंगे खाली! महानिदेशक ने शासन को 112 पदों को समाप्त करने का भेजा था प्रस्ताव
उप्र लोकसेवा आयोग ने 16 अगस्त को 309 पदों पर खंड शिक्षा अधिकारियों के चयन के लिए लिखित परीक्षा कराई। दूसरे ही दिन 7 अगस्त को महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने इस संवर्ग के 112 पदों को खत्म करने का प्रस्ताव भेजा। इन पदों को युक्तिसंगत करने पर शासन सहमत हुआ, लेकिन इतने पदों को खत्म करने से इन्कार कर दिया। कहा कि इन पदों को रिक्त रखा जा सकता है।
यूपी बोर्ड परीक्षा के केंद्र निर्धारण में खामियों की भरमार
प्रयागराज : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के लिए केंद्र निर्धारण का कार्य चल रहा है। परीक्षा केंद्र निर्धारण के पहले चरण में ही कई खामियां सामने आई हैं। जिओ लोकेशन एप का प्रयोग ठीक तरह से न होने से विद्यालयों के बीच की दूरी बहुत अधिक दिख रही है। कई जिलों में विद्यालयवार स्लैब भी ठीक नहीं है। बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों से इन खामियों को छह जनवरी तक दुरुस्त करके वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया है।