अंतर जिला तबादलों में शासनादेश की भी अनदेखी की जा रही है। सामान्य स्थानांतरण की सूची 31 दिसंबर को जारी हुई है, जबकि 9641 से अधिक पारस्परिक स्थानांतरण की सूची अभी तक जारी नहीं हो पाई है।
हालांकि अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार की ओर से दो दिसंबर, 2019 को जारी शासनादेश में कहा गया था कि सामान्य व पारस्परिक स्थानांतरण प्रक्रिया समानान्तर रूप से चलेगी, लेकिन अब पारस्परिक स्थानांतरण सूची जारी न होने से शिक्षक निराश हैं। यह सूची कब जारी होगी, इस संबंध में अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है। आवेदकों का कहना है कि सूची जारी न करके सरकार उनकी अनदेखी कर रही है, इनमें अधिकतर महिलाएं हैं जो दूर के जिलों में सेवारत हैं।
0 Comments