Breaking Posts

Top Post Ad

भर्ती तय समय सीमा के अंदर करे सरकार : Supream court updates : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सुप्रीम कोर्ट ने कहा की कोई भी भर्ती तय समय सीमा के अंदर सरकार करे ।। क्या ये हास्यास्पद टिप्पणी
नहीं लगती ! प्राइमरी 4 सालो से कोर्ट में रो रहा था तब तक जूनियर की बारी आ गई

LIVE - दीपक मिश्रा जी आज उपस्थित नही है न्ई डेट की अपडेट जल्द - Supream court updates : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

दीपक मिश्रा जी आज उपस्थित नही है न्ई डेट की अपडेट जल्द दी जाएगी - ७ मिनिट के इन्तजार के बाद फिर एक तारीख का इन्तजार शुरू

LIVE - 72825 रद्द होने के आसार - Supream court updates : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

72825 रद्द होने के आसार जज ने बोला whittner is disturbing
72825 लोगों का भविष्य अधर मे

From Social Media - Supream court updates : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

लगता है 72825 फिर से फसेंगी!!!!!!!!!!!सरकार को धीमी गति से भर्ती करने पे सुप्रीम कोर्ट का पड़ा चाबुक
आज की हियरिंग में क्या होने वाला है कुछ नहीं कहा जा सकता जिसकी उम्मीद ना की हो वो भी हो सकता है पर जो भी होगा +VE ही होगा -ve नहीं होगा हो सकता है

Briefing updates LIVE from Supream Court : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

Briefing updates LIVE from Supream Court : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
Supreme court em aj 2 baje सुनवाई होगी जिसमे sm मुद्दा अहम् और विशेष तौर पर सुना जायेगा ।

Court No. 7 Mein Hogee Sunvayee JRT + PRT Both Ki Molik Niyukti Ki Safety Ke Leeye : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

Court No. 7 Mein Hogee Sunvayee JRT + PRT Both Ki Molik Niyukti Ki Safety Ke Leeye
 11.WRIA -61122/2015 VARUN MISHRA AND 22 OTHERS      AGNIHOTRI KUMAR TRIPATHI
                                                       ANIL KUMAR SINGH

आज हमारा केस कोर्ट no 5 में आईटम नंबर 303 पर 2 बजे , तो मिलते है 2 बजे के बाद : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आज हमारा केस कोर्ट no 5 में आईटम नंबर 303 पर 2 बजे मा0 दीपक मिश्रा मा0 यू यू ललित की बेंच में सुना जायेगा ...तो मिलते है 2 बजे के बाद ....

ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

LIVE सुप्रीम कोर्ट अपडेट - पल पल की अपडेट के लिए जुडे रहे - आज होगी बहस : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

72825 शिक्षक भर्ती मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में हमारा केस दोपहर बाद 303 नम्बर पर (यानी तीसरे नम्बर पर) सुना जाना है,,,दिनाँक 24 अक्टूबर 2015 को लखनऊ बैठक में सर्वसम्मति से तय किये गए दो सीनियर एडवोकेट विकास सिंह और एल0 नागेश्वर राव हायर किये जा चुके हैं जो आज हमारी तरफ से पैरवी 

अति महत्वपूर्ण खाता आय-व्यय सार्वजनिक पोस्ट - अरशद अली : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

कल दिनांक 31/10/15 तक तक मेरे खाते में 34581 (मिनी स्टेटमेंट सं0- 8) आए थे, जिनमें से 20000 अजय ठाकुर के a/c no- 6650000100013633 में वकील फीस के भुगतान हेतू दिनांक 31/10/15 को समय 19:04 (मिनी स्टेटमेन्ट सं0-9) पर भेज दिया

नागेश्वर राव की फीस प्रतिपूर्ति अभी तक क्यों नही ?? - एस.के.पाठक : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

अपनी अंतरात्मा से प्रश्न करिये कि क्या आप सही है ? एक तरफ टेट 2011 को निरस्त कराने के लिए शिक्षामित्रों ने दो वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज प्रसाद और पराग त्रिपाठी को हायर किया गया है । और आपकी तरफ से ????? नागेश्वर राव की फीस प्रतिपूर्ति अभी तक क्यों नही ??

शिक्षक व शिक्षिकाओं की भर्ती , आखिर क्यों छिपाया जाता है आंकड़ा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आखिर क्यों छिपाया जाता है आंकड़ा
फैजाबाद: आज कल जनसूचना का दौर है। कुछ भी छिपा नहीं है। नियुक्ति प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई हैं। बावजूद इसके एलटीग्रेड शिक्षक भर्ती इससे दूर है। विभाग का सूचना पट भी खाली है।

एलटी ग्रेड भर्ती में शिक्षकों के 91 फीसदी पद रिक्त : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

फैजाबाद: प्रदेश सरकार के ओर से विज्ञापित कई विभागों की भर्तियां न सिर्फ विवादों से घिरी रहीं बल्कि अभ्यर्थियों ने सरकार को कोर्ट का भी चक्कर लगवाया लेकिन इससे अभी तक अधिकारी सीख नहीं ले पाए हैं।

सुप्रीम कोर्ट अपडेट - पल पल की अपडेट के लिए जुडे रहे - आज होगी बहस : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सुप्रीम कोर्ट अपडेट -- आज होगी बहस --
कोर्ट नम्बर 5 में आईटम नंबर 303 पर 2 बजे मा0 दीपक मिश्रा व मा0 यू यू ललित की बेंच में होगी सुनवायी
पल पल की अपडेट के लिए जुडे रहे सुप्रीम कोर्ट मे केस की update के लिए

आज हमारी तरफ से श्री अजीत कुमार सिन्हा जी , आनंद नंदन जी और अमित पवन जी रहेंगे मौजूद - हिमांशु राणा

आज की तैयारी के लिए हमारी तरफ से श्री अजीत कुमार सिन्हा जी , आनंद नंदन जी और अमित पवन जी मौजूद रहेंगे जिनको आज टोकन अमाउंट पकड़ा दी गयी है। आज सभी से शिक्षा मित्र प्रकरण पर गहन चर्चा हुई और जैसा पूर्व में बताया भी गया था आपको कि अब हमें तीनो निम्नवत मोर्चो के लिए तैयार रहना है :

हमारे लिये आज बहुत बड़ा दिन - Ganesh Dixit - केस दोपहर 2 बजे कोर्ट नंबर 5 में आइटम नम्बर 303 पर लगा

साथियों, शत शत वन्दे ईश नमन ! हमारे लिये आज बहुत बड़ा दिन है,विरोधी बड़े बड़े वकीलों और कुतर्कों के सहारे हमें रोकने की कोशिश करेंगे वहीँ हम अपने अधिवक्ता श्री नागेश्वर राव के भरोसे विजय वरण को
कटिबद्ध हैं,हमारी नेक नियति,सत्यप्रियता व न्यायशीलता के कारण ईश्वर सदा हमारे साथ है,जो की अखिल विश्व में एकमात्र विजय की प्रतिभूति है !

सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के लिए है कुछ तो राहत भरी खबर : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

टेट नेता उवाच भाइयो नमस्कार,,,,,, सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के लिए कुछ तो राहत भरी खबर है। हमारी ओर से दोनों वकीलो एडवोकेट विकास सिंह और एडवोकेट नागेश्वर राव की ब्रीफिंग हो गयी है,,,,,,,,, लेकिन वकीलो की फीस अभी तक पूरी नही हो पायी है,,, ये चिंता का विषय है। एक तरफ गाजी इमाम आला,,,,हमे ललकार रहा है,,,आप लोगो ने भी उसकी पोस्ट देखी होगी,,,,कह रहा है वो डिफेंस और अटैक दोनों करेगा।

सम्पूर्ण समायोजन होकर रहेगा - अजय ठाकुर , Arshad ali : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आज सुप्रीम कौर्ट में सम्पूर्ण समायोजन के लिए लगी अजय ठाकुर की कंटेम्प 82/2015 में सुनवाई करते हुए माननीय दीपक मिश्रा जी ने इस कंटेम्प को तेलंगाना से अलग करते हुए 2 नवम्बर के लिए टेग करते हुए कहा की मामला अति महत्वपूर्ण है इसको 2 नवम्बर को पूरी तरह सुन कर ऑर्डर किया जाएगा

शिक्षा मित्र बकवास - मोहम्मद गौरी से सीखना होगा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

 मेरे शिक्षामित्र साथियो , सुप्रीम कोर्ट में विजयगाथा लिखने के लिए मेरे पास एक fantastic आईडिया है , जैसा कि हम जानते कि टेटुयों की तुलना में हमारा केस कमजोर हैं और अभी तक हम मुँह की खाते आये हैं पर हमें सब्र से काम लेना होगा मोहम्मद गौरी से सीखना होगा जिसने 17 बार हार कर भी पृथ्वीराज चौहान को हराया था ।

जरा बिचार करें - शिक्षामित्रों का नेता गाज़ी चलता है लग़ज़री गाड़ी से : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

टेट नारायण योगी कापी पेस्ट जरा बिचार करें
.शिक्षामित्रों का नेता गाज़ी लग़ज़री गाड़ी से चलता है । उसकी सरकार में अच्छी पैठ है। पर टेट का मसीहा पाठक टूटी बाइक से ऊपर न जा सका क्यों??

जिलों में ही निपटाएं शिक्षक भर्ती की समस्याएं : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

प्रमुख संवाददाता, राज्य मुख्यालय प्रदेश में चल रही 15000 शिक्षकों की भर्ती में आ रही समस्याओं का हल जिले में ही किया जाएगा। इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेज दिए हैं। उन्होंने कहा है कि किसी भी समस्या के लिए अभ्यर्थी को परिषद के इलाहाबाद कार्यालय न भेजा जाए। 

शिक्षामित्रों का भविष्य फंस गया अधर में : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

लखनऊ । शिक्षामित्र इस बार दीपावली नहीं मनाएंगे। वजह, सहायक अध्यापक बनने वाले शिक्षामित्रों का वेतन रोक दिया गया है। शिक्षामित्रों ने कहा है कि हाईकोर्ट ने उनका समायोजन 12 सितंबर को रद्द किया है। इसलिए 11 सितंबर तक का वेतन उन्हें दिया जा सकता है, लेकिन अधिकारी जानबूझ कर वेतन नहीं देना चाहते। इसलिए शिक्षामित्रों ने इस बार दीपावली नहीं मनाने का निर्णय किया है।

शिक्षा मित्रों और टीईटी शिक्षकों का झगड़ा नहीं ले रहा थमने का नाम : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शिक्षा मित्र और प्रदेश सरकार इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर कर टीईटी से छूट की अपील करेंगे। वहीं शिक्षा मित्रों ने 26 अक्टूबर को टीईटी शिक्षा मित्रों पर हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ बेसिक शिक्षा परिषद ने एसएलपी दायर की है और राज्य सरकार भी इसकी तैयारी कर रही है।

शिक्षामित्र संगठन के टॉप वकील TET रद्द कराने पर करेंगे जबदस्त बहस : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

प्रिय शिक्षामित्र भाइयों, बहिनों में गाजी आपको लोगों को अवगत कराना है, कि कल Tet 2011 पर मा. सुप्रीमकोर्ट में कल सुनवाई 2 बजे प्रस्तावित है. हमारे संगठन के प्रयास से अलग अलग नाम से अपील डाल दी गयीं हैं. आज की सुनवाई के लिए टाप 10 मे से बरिष्ठ अधिवक्ता फराग त्रिपाठी जी को

छह माह के भीतर रिक्त पदों पर नियुक्ति , शासनादेश जारी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

केंद्र सरकार ने नया नियम बनाते हुए इस समबन्ध में शासनादेश भी जारी किया है कि केंद्र अपने सभी विभाग अपने सभी विभागों को आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तारीख के छह माह के भीतर रिक्त पदों पर नियुक्ति दे.

Facebook