Breaking Posts

Top Post Ad

LIVE सुप्रीम कोर्ट अपडेट - पल पल की अपडेट के लिए जुडे रहे - आज होगी बहस : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

72825 शिक्षक भर्ती मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में हमारा केस दोपहर बाद 303 नम्बर पर (यानी तीसरे नम्बर पर) सुना जाना है,,,दिनाँक 24 अक्टूबर 2015 को लखनऊ बैठक में सर्वसम्मति से तय किये गए दो सीनियर एडवोकेट विकास सिंह और एल0 नागेश्वर राव हायर किये जा चुके हैं जो आज हमारी तरफ से पैरवी 



करेंगे,,,कुछ फीस कम पड़ने की सूचना अभी भी दोनों वकीलों के खेमे से प्राप्त हो रही है जिसपर हम सक्रिय हैं और व्यवस्था में जुटे हुए हैं,,,महागठबंधन में ठगबंधन हो जाने के कारण नागेश्वर राव की फीस पूरी हो जाने की मुझे शत् प्रतिशत उम्मीद है बशर्ते ठगबंधन को शामिल करने के बाद कहीं पाठक जी को इनकी फीस 5.5 लाख से ऊपर ना बढ़ानी पड़े क्योंकि पिछले ठगबंधन में नागेश्वर राव की फीस 4.5 से बढ़कर 5.5 करनी पड़ी थी,,,हालाँकि स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से हमने अपना एक प्रतिनिधि भेज दिया था और अवनीश भाई एवम् मैं खुद दिल्ली रवाना नहीं हो सका था लेकिन कल शाम तक की परिस्थिति को देखते हुए अवनीश भाई (जो कि मेरी अपेक्षा दिल्ली से ज्यादा नजदीक हैं) को आग्रह करके दिल्ली भेज दिया गया है,,,स्थितियों को देखते हुए स्पष्ट हो रहा है की अब सीनियर एडवोकेट विकास सिंह की कम पड़ रही फीस को पूरा करने की अत्यंत आवश्यकता है साथ ही नागेश्वर राव को भी जरूरत के मुताबिक़ सहयोग किया जा सकता है,,,आज सुनवाई से पूर्व मैं सिर्फ और सिर्फ इन पैरवीकारों की गुहार सुनकर इन्हें सहयोग की अपील करता हूँ और सभी जिलाध्यक्षों से निवेदन करता हूँ की वे अपने स्वविवेक से आज दोपहर से पहले इन्हें सहयोग उपलब्ध करवा दें ताकि इन्हें वकील खड़ा ना कर पाने सम्बन्धी कोई बहाना ना मिले,,,सुनवाई के ठीक पश्चात मैं उन जयचन्द भाइयों का आह्वान करूँगा जो जंग के समय पारदर्शिता का तबला बजाते नजर आते हैं कि वे आगे आएं और जमकर अपनी तसल्ली करें,,,यदि इस बार ये तबलची बैठक में नहीं आये तो तबला इनके कहाँ-कहाँ बजाया जाएगा इन्हें खुद भी पता नहीं चलेगा,,,आज सुनवाई से ठीक पूर्व मैं विगत सुनवाइयों का स्मरण करता हूँ तो बेहद आश्चर्यचकित होता हूँ जब अचयनित होने के बावजूद हम 6-7 सीनियर वकीलों का पैनल खड़ा करते थे किन्तु आज जॉब और मानदेय मिलने के बाद हमारी स्थिति हमारे द्वारा परास्त की जा चुकी अकेडमिक टीम से भी बदतर हो चुकी है, और इसके जवाबदार ये टेट नेता नहीं बल्कि हमारे ही बीच टेट की खाल ओढ़े कुछ अकेडमिक दल के एजेंट हैं जिनका अकेडमिक और टेट मार्क्स दोनों बढ़िया है,,,खैर आज शिराज-ए-हिन्द जनपद जौनपुर पुनः दस हजार की राशि सुजीत भाई को उपलब्ध करवाने जा रहा है, इससे पहले 15 हजार भेजे जा चुके हैं।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook