Breaking Posts

Top Post Ad

प्रशिक्षु शिक्षकों के 100 पद खाली रहने की संभावना : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 21/01/2015

फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण के तीसरे दिन बुधवार को 66 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। चयन सूची में शामिल अभ्यर्थियों के दूसरे जनपदों में नियुक्ति पत्र ले लेने के कारण 100 से अधिक पद खाली रहने के आसार बन गए हैं। पद स्थापना नियमावली का पालन न होने से कई महिलाओं को सड़क किनारे के विद्यालय नहीं मिल पाए।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ने 360 चयनित अभ्यर्थियों की सूची जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दी थी। 19 जनवरी से मूल प्रमाण पत्र जमाकर नियुक्ति पत्र वितरण शुरू हुआ। तीन दिनों में लगभग 250 अभ्यर्थियों ने मूल प्रमाण पत्र जमा किए। इस तरह 100 से ज्यादा पद खाली रहेंगे। इससे दूसरी चयन सूची भी जारी की जाएगी, मेरिट भी गिरेगी।
बुधवार को नियुक्ति पत्र लेने आए अभ्यर्थी बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बरामदे में जमे रहे। बीएसए योगराज ¨सह कार्यालय पहुंचे तो उन्होंने अभ्यर्थियों की कार्यालय गेट पर लाइन लगवाकर नियुक्ति पत्रों का वितरण शुरू कराया। कट आफ मेरिट में आने वाले जिन अभ्यर्थियों के नाम डायट की सूची में नहीं थे। वह अभ्यर्थी परेशान रहे। महिला अभ्यर्थियों ने बताया कि पद स्थापना नियमावली में महिलाओं से तीन विद्यालयों का विकल्प लिया जाता है। परंतु प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में इस नियमावली का पालन नहीं किया गया। महिलाओं को उनके मूल विकास खंड में तो पद स्थापित कर दिया गया, पर सुगम यातायात व सड़क किनारे के विद्यालय नहीं दिए गए। अभ्यर्थियों ने कहा कि कई जिलों में मूल प्रमाण पत्र जमा कराए जाने के साथ उसी समय नियुक्त पत्र भी दिए जा रहे हैं। जबकि यहां दूसरे दिन नियुक्ति पत्र के लिए बुलाया जा रहा है।


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

No comments:

Post a Comment

Facebook