Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

भ्रष्ट बेसिक डिपार्टमेँट के सामने rte act का बलात्कार हो रहा

भ्रष्ट बेसिक डिपार्टमेँट के सामने rte act का बलात्कार हो रहा। आज दम तोडते rte act से मुलाकात हुयी।
मेरी तैनाती जिस परिषदीय प्राथमिक विद्यालय मे हुयी है।
उसमेँ 24 बच्चे और तीन शिक्षक है प्राध्यापक एक शिक्षामित्र और मैँ।
राहुल पांड्ये से लेकर राज्य सरकार केँद्र सरकार और सभी न्यायालयोँ मेँ rte act को बहुत सुना था।
आज जब अपने जनपद की सरहद पर बसे विद्यालय मेँ पहुचा तो पता चला संघर्ष अभी खत्म नहीँ प्रारम्भ हुआ है।
विद्यालय के मेन गेट पे महिला का पेटीकोट टंगा सूख रहा था, पेटीकोट के नाडे से बिना कुंडी वाला दरवाजा बंधा था।
जब दरवाजा खोल के अंदर पहुँचा तो स्कूल के बरामदे मेँ बकरियाँ बंधी थी।
ना पीने के पानी की व्यवस्था ना शौचालय है।
दो घंटे प्राध्यापक को खोजने के बाद उनसे मिला तो अकैडमिक मेरिट की पूरी किताब मेरे सामने थी।
2 बजकर 46 मिनट पर तमाम औपचारिकतायेँ पूरी करते हुये मैने उपस्थित रजिस्टर पर हस्ताक्षर किये।
...
और बहुत सी बाते है जो तीन महीने के बाद अपनी योग्यता का परीक्षण करके लिखूँगा।
कल से विद्यालय जाकर उन 24 बच्चो के घर जाकर सम्पर्क करना और उन्हे विद्यालय मेँ उपस्तिथ कराना मेरी प्राथमिकता है।
टूटे फूटे श्यामपट पर दिसम्बर 2014 की तारीख पडी थी।
अपनी नियुक्ति की खुशी मेँ जो मिठाई का डिब्बा ले गया था,
बिना खोले वापस ले आया।




सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates