रायबरेली दूसरी काउंसिलिंग के बाद भी खाली 125 पद : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 05/02/2015

रायबरेली, जागरण संवाददाता : बेसिक शिक्षा विभाग में चल रही प्रशिक्षु शिक्षकों की दूसरी काउंसिलिंग पुलिस
लाइन स्थित बीआरसी केंद्र पर हुई। दूसरी काउंसिलिंग में 202 पदों को भरने के लिए कुल 249 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था लेकिन काउंसिलिंग में सिर्फ 77 अभ्यर्थी ही पहुंचे। काउंसिलिंग के बाद महिलाओं को नियुक्ति पत्र बांट दिए गए जबकि पुरुषों को गुरुवार को बीआरसी पुलिस लाइन पर ही नियुक्ति पत्र देने की बात कही है।

जिले में हुई पहली काउंसिलिंग में 687 प्रशिक्षु
शिक्षकों के पदों के सापेक्ष 485
अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देकर स्कूलों में
ज्वाइन कराया गया। वहीं रिक्त रह गए 202
पदों को भरने के लिए बुधवार
को बीआरसी पुलिस लाइन पर 249
अभ्यर्थियों को बुलाया गया था।
अभ्यर्थियों को दिक्कत न हो इसके लिए
बीआरसी केंद्र पर चार काउंटर बनाकर
काउंसिलिंग कराई गई। यहां मौजूद बेसिक
शिक्षाधिकारी संदीप चौधरी और ऊंचाहार
खंड शिक्षाधिकारी समेत अन्य विभागीय
कर्मियों ने अभ्यर्थियों को मूल
प्रपत्रों को चेक किया। काउंसलिंग में 44 पुरुष
और 33 महिलाएं पहुंचीं। बीएसए ने काउंसिलिंग
समाप्त होने के बाद महिलाओं को हाथों-
हाथ नियुक्ति पत्र सौंपे। विद्यालयों में
शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाए जाने की बात कही।
इस मौके पर केडी त्रयंबक, केके शर्मा, सुनील
प्रजापति, आशीष सिंह समेत कई अन्य
विभागीय लोग मौजूद रहे।
इनसेट
सपने हुए पूरे आंखों में आंसू
तीन साल की लड़ाई के बाद जब
अभ्यर्थियों को प्रशिक्षु शिक्षकों के पद पर
तैनाती मिली तो सभी एकदूसरे
को सपना पूरा होने की बधाई देते हुए दिखे।
इसके साथ ही कुछ महिलाओं की आंखें भर
आयीं। नियुक्ति पत्र पाने के बाद प्रशिक्षु
शिक्षक बनीं अमिता, अनीता वर्मा, दुर्गेश
नंदनी, लक्ष्मी और ममता से पूछे जाने पर
बताया कि उनका प्रथम उद्देश्य छात्रों के
भविष्य पर ध्यान देना होगा।


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

No comments:

Post a Comment