राजस्व निरीक्षक के 1,308 पद सृजित

कैबिनेट बैठक : उत्तर प्रदेश में राजस्व निरीक्षक के 1308 पद सृजित राजस्व निरीक्षक के १३०८ अस्थायी पद मंत्रिपरिषद ने राजस्व विभाग में लेखपाल के ९०० तथा संग्रह अमीन के ४०८ कुल १३०८ पदों को समाप्त करते हुए राजस्व निरीक्षक के १३०८ अस्थायी पदों को वेतन बैण्ड-१, ५२००-२०,२०० रुपये तथा ग्रेड-पे २८०० में सृजित करते हुए संवर्ग को पुनर्गठित किये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृत प्रदान कर दी है।
इस प्रकार राजस्व
निरीक्षकों के १३०८
अस्थायी पदों के सृजन पर लगभग
११.५० करोड़ रुपये प्रतिवर्ष
का व्यय भार आयेगा। जिन
जनपदों में लेखपालों एवं संग्रह
अमीनों के जितने पद समाप्त
होंगे,
जिलाधिकारी द्वारा लेखपाल
एवं संग्रह अमीन के जनपद में
स्वीकृत पदों के सापेक्ष कार्य
क्षेत्र का पुनः निर्धारण
किया जायेगा। इससे लेखपाल
एवं संग्रह अमीन के पदों से
सम्बन्धित कार्य/सेवाहितों पर
कोई विपरीत प्रभाव
नहीं पड़ेगा बल्कि लेखपालों के
राजस्व निरीक्षक के पद पर
प्रोन्नति के अवसर बढ़ जायेंगे।


http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

No comments:

Post a Comment