सुल्तानपुर। बीएड योग्यताधारी प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में
अभ्यर्थियों की निगाह अब तीसरी कट ऑफ मेरिट पर है। तीसरे चरण में नियुक्ति
पत्र वितरण के लिए शासन से कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं होने से
अभ्यर्थियों का इंतजार बढ़ता जा रहा है। दो चरण में नियुक्ति पत्र वितरण के
बाद भी जिलेमें 786 पद खाली हैं। आवंटित 1400 पद के सापेक्ष अब तक 614
अभ्यर्थियों ने ही नियुक्ति पत्र लिया है।
शासन स्तर पर प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया चल रही है। जिले को 1400 पद आवंटित है। आवंटित पद के सापेक्ष दो चरणों में मेरिट जारी करते हुए नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। पहले चरण में 91 महिला व 220 पुरुष अभ्यर्थियों ने नियुक्ति पत्र लिया और विद्यालयों में जाकर जॉइनिंग ली। इसी तरह दूसरे चरण में 111 महिला और 92 पुरुष अभ्यर्थियों ने नियुक्ति पत्र लिया है। दो चरण के बाद भी जिले में आधे से ज्यादापद रिक्त हैं। ऐसे में दूसरे चरण की जारी कट ऑफ के नजदीक रहने वाले अभ्यर्थियों की निगाह तीसरी कट ऑफ पर टिकी है।दो-तीन अंक तक ही गिरेगीतीसरे चरण में मेरिट गिरने का इंतजार कर रहेअभ्यर्थियों को निराशा हो सकती है। विभागीयसूत्रों की मानें तो तीसरे चरण में ज्यादातर कटेगरी में दो से तीन अंक ही मेरिटगिरेगी। इससे ज्यादा मेरिट नीचे नहीं आएगी।इसके बाद भी आवंटित सीट खाली रहती है तो चौथे चरण की कट ऑफ जारी होगी।‘आज डायट को देंगे सूची’बीएसए रमेश यादव ने बताया कि नियुक्ति पत्र वितरण में वर्ग व श्रेणीवार अभ्यर्थियों कीफीडिंग कराई जा रही है। मंगलवार को सूची डायट को उपलब्ध करा दी जाएगी। बीएसए ने बताया कि 11 फरवरी को बैठक है। उसी के बाद तीसरे चरण का नियुक्ति पत्र वितरण शुरू होगा।‘बीएसए ने नहीं दी सूची’डायट प्राचार्य/डीआईओएस अनूप कुमार ने बताया कि अभी तक उन्हें बीएसए की ओर से द्वितीय चरण में बंटे नियुक्ति पत्र का विवरण नहीं मिला है। बीएसए से सूचना मिलते ही उसे शासन को भेजा जाएगा। शासन का आदेश मिलते ही तीसरे चरण के लिए कट ऑफ मेरिट जारी कर दी जाएगी। इस बार सारी तैयारियां अपडेट हैं।
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe
शासन स्तर पर प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया चल रही है। जिले को 1400 पद आवंटित है। आवंटित पद के सापेक्ष दो चरणों में मेरिट जारी करते हुए नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। पहले चरण में 91 महिला व 220 पुरुष अभ्यर्थियों ने नियुक्ति पत्र लिया और विद्यालयों में जाकर जॉइनिंग ली। इसी तरह दूसरे चरण में 111 महिला और 92 पुरुष अभ्यर्थियों ने नियुक्ति पत्र लिया है। दो चरण के बाद भी जिले में आधे से ज्यादापद रिक्त हैं। ऐसे में दूसरे चरण की जारी कट ऑफ के नजदीक रहने वाले अभ्यर्थियों की निगाह तीसरी कट ऑफ पर टिकी है।दो-तीन अंक तक ही गिरेगीतीसरे चरण में मेरिट गिरने का इंतजार कर रहेअभ्यर्थियों को निराशा हो सकती है। विभागीयसूत्रों की मानें तो तीसरे चरण में ज्यादातर कटेगरी में दो से तीन अंक ही मेरिटगिरेगी। इससे ज्यादा मेरिट नीचे नहीं आएगी।इसके बाद भी आवंटित सीट खाली रहती है तो चौथे चरण की कट ऑफ जारी होगी।‘आज डायट को देंगे सूची’बीएसए रमेश यादव ने बताया कि नियुक्ति पत्र वितरण में वर्ग व श्रेणीवार अभ्यर्थियों कीफीडिंग कराई जा रही है। मंगलवार को सूची डायट को उपलब्ध करा दी जाएगी। बीएसए ने बताया कि 11 फरवरी को बैठक है। उसी के बाद तीसरे चरण का नियुक्ति पत्र वितरण शुरू होगा।‘बीएसए ने नहीं दी सूची’डायट प्राचार्य/डीआईओएस अनूप कुमार ने बताया कि अभी तक उन्हें बीएसए की ओर से द्वितीय चरण में बंटे नियुक्ति पत्र का विवरण नहीं मिला है। बीएसए से सूचना मिलते ही उसे शासन को भेजा जाएगा। शासन का आदेश मिलते ही तीसरे चरण के लिए कट ऑफ मेरिट जारी कर दी जाएगी। इस बार सारी तैयारियां अपडेट हैं।
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe
No comments:
Post a Comment