हरदोई आवेदकों के नियुक्ति पत्र बंटने हुए शुरू : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 05/02/2015

हरदोई। टीईटी आवेदकों की द्वितीय सूची के आवेदकों के नियुक्ति पत्र मंगलवार को चार केंद्रों से वितरित किए गए। वितरण केंद्रों पर आवेदकों की सुबह से ही भीड़ लगी रही। नियुक्ति पत्र पाने के बाद आवेदक स्कूल के भौगोलिक स्थित में उलझ कर रह गए।
ज्ञात हो कि परिषदीय स्कूलों में सहायक टीचर पद पर नियुक्ति की वर्ष 11 में प्रक्रिया शुरू की थी, पर शैक्षिक योग्यता और टीईटी के मेरिट विवादों से प्रक्रिया कोर्ट में विचाराधीन होने से लटकी रही। कोर्ट ने सुनवाई में अंत में टीईटी को नियुक्ति का आधार मानते हुए आवेदकों की नियुक्ति के आदेश जारी किए थे। जिस पर प्रदेश सरकार की ओर से आवेदकों की काउंसिलिंग शुरू हुई। चतुर्थ काउंसिलिंग पूरी होने के बाद नियुक्ति के आदेश जारी हुए। जिले में 20 जनवरी को पहली सूची 2,668 के आवेदकों के नियुक्ति पत्र वितरित किए गए थे, जिसमें 1620 ने नियुक्ति पत्र प्राप्त कर स्कूलों में उपस्थित दर्ज कराई।
शेष पदों के लिए डायट की ओर से 914 आवेदकों की द्वितीय सूची के नियुक्ति पत्र मंगलवार को चार केंद्र से वितरित किए गए। कला वर्ग के पुरुष आवेदकों को जीआईसी, विज्ञान वर्ग के पुरुष आवेदकों की डायट, कला वर्ग की महिला आवेदकों को प्राथमिक ऊंचा थोक कंपनी बाग और समस्त विज्ञान वर्ग की महिला आवेदकों को प्राथमिक स्कूल हरदेवगंज मुन्ने मियां चौराहे के पास से वितरण किया गया। आवेदक आवंटित स्कूल की भौगोलिक स्थित जानने में उलझ कर रह गए। देर शाम तक नियुक्ति पत्रों का वितरण जारी था। बीएसए डा. बृजेश मिश्र ने बताया आवेदकोें को नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं। आवेदकों को छह माह का प्रशिक्षण पूरा करना होगा।
चार केंद्रों पर नियुक्ति पत्र का किया गया वितरण
स्कूल लोकेशन जानने को आवेदकों में रही बेचैनी



सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

No comments:

Post a Comment