टीइटी प्रशिक्षु शिक्षकों को दूसरे चरण के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम
सोमवार से शुरू हुआ। पहले दिन मात्र 275 अभ्यर्थियों ने अपना नियुक्ति
पत्र लिया। शेष लोगों को नियुक्ति पत्र लेने के लिए अब बेसिक विभाग के
कार्यालय से संपर्क करना होगा। नियुक्ति पत्र लेने और आवंटित विद्यालय में
पदभार ग्रहण करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी
है।पहले चरण में जिले में आवंटित चौबीस सौ सीटों के सापेक्ष 1955 सीटों पर
कट आफ मेरिट निकाली गई। इसका वितरण 22 जनवरी से शुरू होकर 28 जनवरी तक हुआ।
इस दौरान 1187 अभ्यर्थियों ने अपना नियुक्ति पत्र लिया और अपने विद्यालयों
पर जाकर कार्यभार ग्रहण भी कर लिया। 768 अभ्यर्थी अपना नियुक्ति पत्र नहीं
ले गए, जिसको विभाग ने निरस्त कर दिया। शासन के निर्देश पर बची हुई 768
सीटों के सापेक्ष 721 सीटों पर दूसरी कट आफ मेरिट जारी की गई। नियुक्ति
पत्र वितरण करने के लिए आरटीआइ छात्रावास में 11 काउंटर बनाए गए थे। इसमें
से दसकाउंटर नियुक्ति पत्र वितरण के लिए एवं 11 एक काउंटर पूछताछ के लिए
बनाया गया था। हर काउंटर पर एक-एक खंड शिक्षाधिकारी थे। सुरक्षा के लिए
पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। आरटीआइ छात्रावास में
अभ्यर्थियों के अलावा और किसी को जाने पर पाबंदी थी। मुख्य गेट पर तैनात
पुलिसकर्मी उनका शैक्षिक प्रमाण पत्र चेक कर ही भीतर जाने दे रहे थे।जारी
होगी तीसरी सूची- दूसरे चरण में 721 सीटों पर जारी कट आफ मेरिट में पहले
दिन मात्र 275 अभ्यर्थियों ने अपना नियुक्ति पत्र लिया। बचे हुए अभ्यर्थी
15 फरवरी तक विभाग के कार्यालय से संपर्क कर नियुक्ति पत्र ले सकते हैं।
इसके बाद जो नहीं लेगा उसकी नियुक्ति रद कर दी जाएगी। दूसरी सूची में जो
सीटें बच जाएंगी उन पर तीसरी कट आफ मेरिट शासन के निर्देश पर निकाली जाएगी।
- संजीव कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी।फर्जी टीइटी अभ्यर्थियों पर
फैसला कलटीइटी का फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी हथियाने की कोशिश करने
वाले 59 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला बुधवार को होगा। 11 फरवरी
को एनसीआरटी की लखनऊ में बैठक होने वाली है जहां इस मामले को रखा जाएगा।
ज्ञात हो कि डायट पर लगभग डेढ़ लाख अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई थी।
विभागीय अधिकारी जब पहली कट आफ मेरिट जारी करने के लिए सूची बनाने लगे तो
सत्यापन के दौरान 63 लोगों के टीइटी प्रमाण पत्र संदिग्ध मिले। उन्हें बाहर
कर पहली कट आफ जारी कर दी गई। इस दौरान जब बारीकी से जांच की तो उसमें से
चार लोगों के प्रमाण पत्र सही पाए गए जबकि शेष 59 पूरी तरह फर्जी थे। इन
चारों को दूसरी कट आफ में शामिल कर लिया गया। इस संबंध में डायट प्राचार्य
नरेंद्र देव पांडेय ने बताया कि फर्जी मिले 59 लोगों के ऊपर कोई भी
कार्रवाई अभी तक तय नहीं हो पाईहै। यह मामला बुधवार को लखनऊ में होने वाली
एनसीआरटी की बैठक में रखा जाएगा। वहा जो निर्णय होगा उसी के आधार पर
कार्रवाई होगी।
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe
No comments:
Post a Comment