Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

डायट में अभ्यर्थियों ने किया हंगामा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शाहजहांपुर। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के तहत काउंसिलिंग कराने के लिए पहुंचे अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग नहीं हो सकी। इससे आक्रोशित अभ्यर्थियों ने वहां पर जमकर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ भी कर डाली। इस दौरान करीब एक घंटे तक डायट कर्मी अपने दफ्तरों में गेट बंद किए बैठे रहे।
72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के तहत शुक्रवार को काउंसिलिंग की गई थी। शनिवार को काउंसिलिंग कराने की तिथि तय न होने के बावजूद तमाम आवेदक वहां पहुंच गए। करीब साढ़े 10 बजे बाबुओं ने काउंसिलिंग करने से मना कर दिया। इस पर आवेदक भड़क गए और तोड़फोड़ करने लगे। इस पर किसी तरह से उन लोगों को शांत किया गया।
आवेदकों ने काउंसिलिंग न कराने के लिए एससीआरटी से मिला अनुमति पत्र दिखाने की बात कही। ऐसा कोई आर्डर डायट में मौजूद नहीं था। आवेदक शासन से मिले आर्डर की कॉपी मांग रहे थे। माहौल बिगड़ता देख डायट में मौजूद कर्मचारी फाइलें जमा करने पर राजी हो गए, लेकिन रिसीविंग देने से मना कर दिया। इस वजह से करीब तीन सौ लोगों की फाइलें जमा कर दी गईं।
डायट प्राचार्य गजराज सिंह के कहने पर करीब एक घंटे बाद पुलिस पहुंच सकी। इस दौरान लिपिक नरेंद्र कुमार, अवधेश सिंह, रामसिंह, हिमांचल शर्मा आदि कई डायट कर्मी अपनी जान बचाए दफ्तर में छुपे बैठे रहे।

http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

latest updates

latest updates