प्रतियोगी छात्र फिर उग्र , जमकर बवाल
जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : यूपीपीएससी की पीसीएस प्री -2015 परीक्षा के पेपर लीक मामले में बुधवार को फिर बवाल हुआ। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से जुलूस की शक्ल में निकले प्रतियोगी छात्रों ने रोके जाने पर जगह-जगह बसों, ट्रकों, कारों और बाइक में तोड़फोड़ व आगजनी की।
पुलिस ने लाठियां बरसा कर उनको खदेड़ा। लाठीचार्ज में आधा दर्जन छात्र चुटहिल हुए हैं तो छात्रों के पथराव से सीओ कर्नलगंज व कुछ पुलिस कर्मियों को भी चोटें आई। शहर में करीब तीन घंटे अफरातफरी रही। पुलिस ने तोड़फोड़ व शांतिभंग करने के आरोप में 19 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है।
पीसीएस प्री 2015 की परीक्षा निरस्त करने व उप्र लोकसेवा आयोग अध्यक्ष अनिल यादव को बर्खास्त करने की मांग को लेकर करीब पखवारे भर से आंदोलन चल रहा है। इसी क्रम में बुधवार दोपहर 12 बजे इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन से लोकसेवा आयोग तक शांति मार्च निकालने का ऐलान छात्र संगठनों ने किया था। टकराव की आशंका के मद्देनजर पुलिस ने भी पूरी तैयारी कर रखी थी। दोपहर करीब 12.30 बजे प्रतियोगी छात्र नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल आयोग कार्यालय की ओर बढ़े। पहले उन्हें म्योहाल के पास अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के सामने रोका गया। इस पर सभी वहां धरने पर बैठ गए और प्रदेश सरकार तथा प्रशासन विरोधी नारेबाजी करने लगे। कुछ देर यहां प्रदर्शन कर छात्र कटरा चौराहे की ओर लौट गए। थोड़ी देर बाद प्रतियोगी छात्रों का एक और हुजूम चंद्रशेखर आजाद पार्क के सामने से होता हुआ सिविल लाइंस में हनुमान मंदिर से सुभाष चौराहे की तरफ बढ़ा। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उग्र छात्रों ने पथराव शुरू कर दिया। इससे रोडवेज की पांच बसें क्षतिग्रस्त हो गई। पत्थरों की चपेट में आने से कुछ कार और बाइकों को भी नुकसान हुआ। उग्र प्रतियोगी छात्रों को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी तो भगदड़ मच गई। कुछ छात्र नवाब युसुफ रोड की ओर भागे और वहां दो और बसों पर पथराव कर दिया। इसी दौरान सीओ कर्नलगंज वीरेंद्र कुमार पत्थर लगने से जख्मी हो गए। एक मजिस्ट्रेट की सूमो भी पथराव से क्षतिग्रस्त हो गई। फिर पुलिस उग्र छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। दुकानों में घुसे छात्रों को बाहर निकालकर प्रिजन वैन से सिविल लाइंस थाने भेजा गया। सिविल लाइंस में हुए लाठीचार्ज से आक्रोशित छात्रों के एक गुट ने बेली विद्युत उपकेंद्र के पास नगर निगम के एक ट्रक में तोड़फोड़ कर उसे आग के हवाले कर दिया। बैंक रोड पर भी एक बस में तोड़फोड़ कर उसे आग के हवाले करने की कोशिश की गई। डीआइजी कार्यालय के पास स्थित एक रेस्टोरेंट में भी तोड़फोड़ की गई। इसके बाद पुलिस ने और सख्त रुख अपनाते हुए चंद्रशेखर आजाद पार्क में अनशन पर बैठे एबीवीपी के दो कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। एसपी (सिटी) राजेश कुमार के मुताबिक शांति भंग के आरोप में 19 छात्रों को हिरासत में लिया गया है। रोडवेज बस चालकों की तहरीर पर सैकड़ों अज्ञात हमलावरों के खिलाफ सिविल लाइंस, कैंट व कर्नलगंज थाने में तोड़फोड़ व आगजनी की धाराओं में मुकदमा किया गया है।
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe
जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : यूपीपीएससी की पीसीएस प्री -2015 परीक्षा के पेपर लीक मामले में बुधवार को फिर बवाल हुआ। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से जुलूस की शक्ल में निकले प्रतियोगी छात्रों ने रोके जाने पर जगह-जगह बसों, ट्रकों, कारों और बाइक में तोड़फोड़ व आगजनी की।
पुलिस ने लाठियां बरसा कर उनको खदेड़ा। लाठीचार्ज में आधा दर्जन छात्र चुटहिल हुए हैं तो छात्रों के पथराव से सीओ कर्नलगंज व कुछ पुलिस कर्मियों को भी चोटें आई। शहर में करीब तीन घंटे अफरातफरी रही। पुलिस ने तोड़फोड़ व शांतिभंग करने के आरोप में 19 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है।
पीसीएस प्री 2015 की परीक्षा निरस्त करने व उप्र लोकसेवा आयोग अध्यक्ष अनिल यादव को बर्खास्त करने की मांग को लेकर करीब पखवारे भर से आंदोलन चल रहा है। इसी क्रम में बुधवार दोपहर 12 बजे इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन से लोकसेवा आयोग तक शांति मार्च निकालने का ऐलान छात्र संगठनों ने किया था। टकराव की आशंका के मद्देनजर पुलिस ने भी पूरी तैयारी कर रखी थी। दोपहर करीब 12.30 बजे प्रतियोगी छात्र नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल आयोग कार्यालय की ओर बढ़े। पहले उन्हें म्योहाल के पास अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के सामने रोका गया। इस पर सभी वहां धरने पर बैठ गए और प्रदेश सरकार तथा प्रशासन विरोधी नारेबाजी करने लगे। कुछ देर यहां प्रदर्शन कर छात्र कटरा चौराहे की ओर लौट गए। थोड़ी देर बाद प्रतियोगी छात्रों का एक और हुजूम चंद्रशेखर आजाद पार्क के सामने से होता हुआ सिविल लाइंस में हनुमान मंदिर से सुभाष चौराहे की तरफ बढ़ा। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उग्र छात्रों ने पथराव शुरू कर दिया। इससे रोडवेज की पांच बसें क्षतिग्रस्त हो गई। पत्थरों की चपेट में आने से कुछ कार और बाइकों को भी नुकसान हुआ। उग्र प्रतियोगी छात्रों को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी तो भगदड़ मच गई। कुछ छात्र नवाब युसुफ रोड की ओर भागे और वहां दो और बसों पर पथराव कर दिया। इसी दौरान सीओ कर्नलगंज वीरेंद्र कुमार पत्थर लगने से जख्मी हो गए। एक मजिस्ट्रेट की सूमो भी पथराव से क्षतिग्रस्त हो गई। फिर पुलिस उग्र छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। दुकानों में घुसे छात्रों को बाहर निकालकर प्रिजन वैन से सिविल लाइंस थाने भेजा गया। सिविल लाइंस में हुए लाठीचार्ज से आक्रोशित छात्रों के एक गुट ने बेली विद्युत उपकेंद्र के पास नगर निगम के एक ट्रक में तोड़फोड़ कर उसे आग के हवाले कर दिया। बैंक रोड पर भी एक बस में तोड़फोड़ कर उसे आग के हवाले करने की कोशिश की गई। डीआइजी कार्यालय के पास स्थित एक रेस्टोरेंट में भी तोड़फोड़ की गई। इसके बाद पुलिस ने और सख्त रुख अपनाते हुए चंद्रशेखर आजाद पार्क में अनशन पर बैठे एबीवीपी के दो कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। एसपी (सिटी) राजेश कुमार के मुताबिक शांति भंग के आरोप में 19 छात्रों को हिरासत में लिया गया है। रोडवेज बस चालकों की तहरीर पर सैकड़ों अज्ञात हमलावरों के खिलाफ सिविल लाइंस, कैंट व कर्नलगंज थाने में तोड़फोड़ व आगजनी की धाराओं में मुकदमा किया गया है।
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe