बीएसए से भिड़े शिक्षामित्र, पुलिस ने फटकारी लाठियां : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

बीएसए से भिड़े शिक्षामित्र , पुलिस ने फटकारी लाठियां
जागरण संवाददाता, बरेली : समायोजन की सीट कम करने से गुस्साए शिक्षा मित्रों ने बुधवार को बीएसए दफ्तर पर हल्ला बोल दिया। अधिकारियों को घेर लिया। हंगामा किया और नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। माहौल बेकाबू होता देखकर पुलिस पहुंची और शिक्षामित्रों को लाठियां फटकार कर दफ्तर से बाहर खदेड़ दिया। उसके बाद शिक्षामित्र धरना देकर बैठ गए। आखिर में शासन के निर्देश पर शिक्षा मित्रों को आश्वासन दिया गया तो मामला शांत हुआ।

द्वितीय काउंसिलिंग के आधार पर शिक्षामित्रों का समायोजन शिक्षक पद पर होना है। पहले विभाग के अधिकारियों ने कहा था कि द्वितीय बैच में 2100 शिक्षा मित्रों की काउंसिलिंग होगी। अधिकांश शिक्षा मित्र इस काउंसिलिंग के बाद शिक्षक बनने थे लेकिन बुधवार को शिक्षा मित्रों को सूचना मिली कि दूसरे बैच में 1274 शिक्षा मित्रों को ही शामिल किया जा रहा है, तो वह भड़क गए। सैकड़ों शिक्षा मित्र बीएसए दफ्तर हंगामा करते हुए पहुंच गए। बीएसए डीएस सचान को घेरा लिया। यहां कुर्सियां व मेज थपथपाई। खूब नोकझोंक हुई।
अधिकारियों ने कम सीटों पर ही काउंसिलिंग करने को कहा।
इससे शिक्षा मित्र और आक्रोशित हो गए। नौबत धक्का-मुक्की और हाथापाई की आ गई। इस बीच सूचना पर पहुंची बारादरी पुलिस ने शिक्षा मित्रों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने। पुलिस को आखिर में लाठियां फटकारी और शिक्षा मित्रों को दफ्तर से बाहर कर दिया।
शिक्षा मित्रों ने दफ्तर के बाहर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। बाद में बीएसए ने बेसिक शिक्षा सचिव से वार्ता की। उन्होंने सभी सीटों पर काउंसिंलिंग कराने के निर्देश दिए तो बीएसए ने शिक्षा मित्रों को भी यह आश्वासन दिया। उसके बाद शिक्षा मित्र शांत हुए। इस मौके पर खड़ंग सिंह, संजीव सिंह, विनीत चौबे, महेंद्र लोधी, वीर सिंह, केपी सिंह, सत्यवीर पाल, खालिद, अनीता पटेल, दीप्ति शर्मा, पूनम सिंह, ममता सागर, सविता शर्मा आदि रहीं।
---------
बीएसए की ओर से द्वितीय बैच के शिक्षा मित्रों की सीटें कम करने को लेकर शिक्षा मित्रों में आक्रोश था, इसलिए उन्होंने अपने हक के लिए आंदोलन किया है। विभाग की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
---खड़ग सिंह, जिलाध्यक्ष, शिक्षा मित्र संघर्ष मोर्चा


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

हेल्थ फैशन खाना खज़ाना सरकारी नौकरी ब्यूटी टिप्स रिलेशनशिप सक्सेस मंत्र लाइफस्टाइल चटर-पटर फोटो धमाल