Friday, 10 April 2015

पद नहीं तो कैसे होगा शिक्षामित्रों का समायोजन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

पद नहीं तो कैसे होगा शिक्षामित्रों का समायोजन

जागरण संवाददाता, बरेली : दूसरे बैच के शिक्षामित्रों के समायोजन का पेंच फंस गया है। पद रिक्त न होने के कारण अब उनका उनका समायोजन होना मुश्किल लग रहा है। समायोजन न होता देख शुक्रवार को शिक्षामित्रों ने बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन किया। समायोजन की मांग की।

दो दिन पहले ही शासन ने शिक्षामित्रों के दूसरे बैच के समायोजन के लिए शासनादेश जारी किया था। आदेश में यह कहा गया कि गतिमान पदों को छोड़कर जो पद रिक्त बचेगें उनपर शिक्षामित्रों का समायोजन होगा। 13 अप्रैल तक विज्ञापन जारी कर तीस अप्रैल तक समायोजन प्रक्रिया पूरी होनी है। 2120 शिक्षामित्रों का चयन होना है लेकिन विभाग के पास रिक्त पद ही नहीं है।
एक हजार से अधिक पद टीईटी और करीब तीन सौ पद बीटीसी के भरे जाने हैं। चार सौ सहायक अध्यापकों का प्रमोशन होने से पद रिक्त होंगे और करीब ढ़ाई सौ पद सेवानिवृत्त के चलते रिक्त होंगे लेकिन इसके बावजूद भी शिक्षामित्रों के लिए पद रिक्त नहीं है।
शिक्षामित्रों के एक संगठन के नेता दुष्यंत सिंह चौहान ने बताया कि जब शासन से समायोजन की जानकारी ली गई तो पता चला महज छह जिलों में पद रिक्त हैं जहां समायोजन होना है। बरेली में पद ही नहीं हैं। वहीं शिक्षामित्र संगठन के जिलाध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि विभाग से जब जानकारी जुटाई तो पता चला कि पद ही रिक्त नहीं हैं। विरोध में दर्जनों शिक्षामित्रों ने शुक्रवार को बीएसए कार्यालय में प्रदर्शन किया।
पद सृजित हों तब हो सकता है समायोजन
दूसरे और तीसरे बैच को मिलाकर संख्या ढ़ाई हजार के करीब पहुंचती है। अगर इनको शिक्षक बनाना है तो इनके समायोजन के लिए पद सृजित करने होंगे। पद सृजित नहीं होते हैं तो इनका समायोजन होना मुश्किल है।
हालांकि यह भी मुश्किल होता दिख रहा है क्योंकि बीटीसी, टीइटी धारक शिक्षामित्रों के समायोजन का पहले ही विरोध कर रहे हैं।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

हेल्थ फैशन खाना खज़ाना सरकारी नौकरी ब्यूटी टिप्स रिलेशनशिप सक्सेस मंत्र लाइफस्टाइल चटर-पटर फोटो धमाल