Thursday, 16 April 2015

समायोजन और पदोन्नति में उलझा शिक्षा विभाग : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

समायोजन और पदोन्नति में उलझा शिक्षा विभाग

जागरण संवाददाता, कासगंज (एटा) : शासन द्वारा दो प्रक्रियाएं एक साथ पूरी करने के आदेश जारी कर दिए हैं। शासन का यह आदेश शिक्षा विभाग के लिए सिर दर्द बन गया है। बेसिक शिक्षा विभाग एक साथ दो प्रक्रियाएं पूर्ण करने में उलझ गया है। तभी तो द्वितीय बैच के शिक्षामित्रों की बैचेनी बढ़ रही है और इधर कासगंज विकास क्षेत्र से वरिष्ठता सूची नहीं मिल पा रही है।

बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने आदेश जारी किया कि तीस अप्रैल तक बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन चार वर्ष का शैक्षिक अनुभव पूर्ण कर चुके शिक्षकों को वरिष्ठता सूची के आधार पर पदोन्नत कर दिया जाए।
विभाग यह प्रक्रिया शुरु कर पाया था कि इसी बीच प्रदेश सरकार ने आदेश जारी कर दिया कि द्वितीय बैच के शिक्षामित्रों को समायोजित कर दिया जाए। विभाग अभी तक एक प्रक्रिया पूरी नहीं कर सका था कि तब तक दूसरी प्रक्रिया शुरु कर दी।अब विभाग दो-दो प्रक्रियाएं पूरी करने में जुटा हुआ है और इनमें से समय रहते एक भी प्रक्रिया पूरी होते नहीं दिख रही ।
समायोजन और पदोन्नति में उलझा विभाग
खंड शिक्षाधिकारी से शिक्षामित्रों की सूची और चार वर्ष का अनुभव पूर्ण कर चुके शिक्षकों के अनुसार वरिष्ठता सूची मांग रहा है। बताया जाता है कि कासगंज विकास खंड क्षेत्र से अभी तक शिक्षकों की वरिष्ठता सूची नहीं मिल सकी है। बेसिक शिक्षाधिकारी दीवान सिंह यादव ने बताया कि शिक्षामित्रों के समायोजन और पदोन्नति की प्रक्रियाएं चल रही है समय रहते प्रक्रिया पूरी कर ली जाएंगी।
490 शिक्षामित्र होंगे समायोजित
जनपद में द्वितीय बैच के 490 शिक्षामित्र हैं और सभी शिक्षामित्रों को समायोजित करने की प्रक्रिया चल रही है। शीघ्र ही इन शिक्षामित्रो की काउंसलिंग तिथि विभाग घोषित कर सकता है। विभाग द्वारा संबंधित सूचनाएं भी बेसिक शिक्षा परिषद के निदेशक को भेजी जा चुकी है।
वर्ष 2011 तक के शिक्षकों को मिलेगा लाभ
पदोन्नति में चार वर्ष का अनुभव पूरा कर चुके शिक्षकों को इस प्रकिया का लाभ मिलेगा। इसी के आधार पर वरिष्ठता सूची तैयार हो रही है। ऐसे में वर्ष 2011 तक के शिक्षकों को पदोन्नति प्रक्रिया का लाभ मिलेगा।


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

हेल्थ फैशन खाना खज़ाना सरकारी नौकरी ब्यूटी टिप्स रिलेशनशिप सक्सेस मंत्र लाइफस्टाइल चटर-पटर फोटो धमाल