Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षकों ने किया कार्य बहिष्कार, प्रदर्शन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

नाराज शिक्षकों ने किया कार्य बहिष्कार, प्रदर्शन
शाहजहांपुर : उच्च न्यायालय और शासन के आदेशों के बाद भी जबरदस्ती शिक्षकों की ड्यूटी मतदाता सूची पुनरीक्षण में बीएलओं के रूप में लगाने से शिक्षकों में आक्रोश है। विकास खंड भावलखेड़ा के नाराज शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों सहित अनुदेशकों ने प्रदर्शन करते हुए ड्यूटी का बहिष्कार कर दिया ।

मंगलवार को ब्लाक भावलखेड़ा सभागार में ग्राम पंचायत मतदाता सूची पुनरीक्षण में लगाये गये शिक्षक, शिक्षामित्रों सहित अनुदेशकों को प्रशिक्षण को बुलाया गया था। जिसमें इन लोगों ने माननीय उच्च न्यायालय एवं प्रमुख सचिव शासन का हवाला देते हुए बीएलओ ड्यूटी से मुक्त करने की मांग की लेकिन वहां प्रशिक्षण देने आये सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं खंड शिक्षा अधिकारी ने साफ इंकार करते हुए कहा कि प्रशिक्षण लेकर ड्यूटी करनी होगी। यह बात संगठन के पदाधिकारियों को पता चली तो वे वहां पहुंच गये और ड्यूटी का बहिष्कार कर दिया। इसके बाद सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों ने प्रदर्शन करते हुए एसडीएम सदर को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी चन्द्रकांता को दिया।
प्रदर्शन में प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक मंत्री अर¨वद त्रिपाठी ,शिक्षामित्र संघ के जिला उपाध्यक्ष विक्रांत मिश्र, ब्लाक अध्यक्ष अवधेश यादव, महामंत्री मिथलेश यादव, अरूण शुक्ला, विजय पाल, दीपक पाल, रामू गुप्ता, मो. नदीम, मो सहीम, सुरेश कुमार, दिनेश चन्द्र सक्सेना, राकेश गुप्ता, सुरेन्द्र सैनी, कुनाल, अंशू, धर्मेन्द्र ¨सह, अर्चना पाल, मोनिका, संध्या, कविता, गुजंन, रिचा त्रिपाठी, विनीता चौरसिया, पदमा, अंजुम आरा व फरहत नाज आदि मौजूद रहे।
उधर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मिडिया प्रभारी राज कुमार तिवारी ने कहा कि बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम में स्पष्ट है कि शिक्षकों से शिक्षण कार्य के अतिरिक्त कोई अन्य कार्य न करवाया जाये साथ ही माननीय उच्च न्यायलय एवं प्रमुख सचिव शासन ने भी इस संबंध में स्पष्ट आदेश दिये है लेकिन उन आदेश की अवहेलना करते हुए शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जा रही है ।
विश्राम ¨सह जिला मंत्री जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने किा संघ शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य का पूर्णत: विरोध करता है और आवश्यकता पडी तो सभी शिक्षक शिक्षामित्र एवं अनुदेशक इस लडाई को सामूहिक लडेगे और केवल शिक्षण कार्य कर अपना खोया सम्मान पुन: प्राप्त करेगे ।

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

latest updates

latest updates

Random Posts