ऑनलाइन डाटा में भी घोटाला : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

ऑनलाइन डाटा में भी घोटाला: 72825 भर्ती प्रक्रिया
सुप्रीम कोर्ट ने फर्जीवाड़े के खिलाफ आदेश दे कर कोई गलत किया या नहीं इसका फैसला आने वाला वक़्त ही बताएगा. आज यूपी में काफी संख्या में फर्जियो को बाहर का रास्ता दिखाकर पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है,


मित्रों आपको याद होगा जो डाटा 54,667 अभ्यर्थियों का यूपी शासन ने 12 जून २०१५ को ऑनलाइन किया है, इन्ही सीटों का ब्योरा शासन ने 5 मई २०१५ को सुप्रीम कोर्ट में सौंपा गया था। तो 5 मई से लेकर 10 जून तक कम से 8 से 10 हजार लोगों में नियुक्ति ली है वो नियुक्ति लेने वाले कहाँ चले गये?
बड़ी सीधी सी बात है कि शासन ने जब 5 मई के बाद डाटा माँगा गया तब शासन के पास मात्र 46 हजार चयनितों का डाटा था। इससे शासन में सभी के हाथ-पैर फूल गये और इन्तजार करते रहे जब तक सीटें उतनी न भर गईं जितनी कि सुप्रीम कोर्ट में बताकर आये थे. तभी यह डाटा ऑनलाइन करने की जहमत की। एक बात और ध्यान रखो कि डाटा आनलाइन होने से पहले 58 हजार सीटें बताई जा रही थीं, तो ये 3000-4000 लोग शासन के कौन से कोने में घुस गये? बाकी तो आप लोग सभी समझदार हैं अपना आप स्वतः ही अंदाज लगा ही लेंगे। की क्या घोटाला हुआ है.
अन्त में मै यही कहूँगा कि , घबड़ाइये नहीं जो गणित मेरे द्वारा लगाया गया है कट ऑफ मेरिट उसी के ही आसपास जायेगी। आनलाइन डाटा में भी फर्जियों को पकड़ने का कार्य प्रगति जोरों पर चल रहा है, भगबान पर भरोसा रखें. आपका दिन शुभ हो.

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details