ऑनलाइन हुई सूची पर उठे सवालिया निशान : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

ऑनलाइन हुई सूची पर उठे सवालिया निशान
लखीमपुर : रविवार को टीईटी संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने विलोबी हॉल में एक आवश्यक बैठक बुलाई। डायट द्वारा ऑनलाइन की गई चयनित अभ्यर्थियों की सूची पर मंथन करते हुए तमाम सवालिया निशान लगाये गये।

अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन की गई सूची को सही कराने का मुद्दा उठाया।जिलाध्यक्ष संजीत वर्मा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश बाद एससीईआरटी ने 12 जून को चयनित अभ्यर्थियों की सूची को ऑनलाइन कर दिया। इसमें अभी तक चयनित अभ्यर्थियों की संख्या 54476 दर्शायी गई है जबकि एससीआरटीई को भेजी जा रही जानकारी में 57800 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करने का दावा किया जा रहा है।
मोर्चा के सदस्यों ने ऑनलाइन की गई सूची को गलत बताया और सूची को जल्द से जल्द सुधारने की मांग उठाई। अभ्यर्थियों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में ऑनलाइन की गई सूची में गड़बड़ी के सबूत दिये जाएंगे। जिलाध्यक्ष ने बताया कि आरटीई की बैठक में पता चला कि प्रदेश में आरटीई एक्ट के तहत 16 लाख बच्चे प्राथमिक शिक्षा से वंचित हैं, जबकि तीन लाख शिक्षकों के पद रिक्त हैं। बैठक में साधना मिश्र, अनामिका, आरती, संदीप, करन, अश्वनी, रवींद्र, मनोज, सुधीर, सत्यम, सुरेश, इजराइल, कमल, धर्मेंद्र, धीरेंद्र, नीतू, सहनवाज और चंद्रकांत समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details