शिक्षकों ने घेरा ट्रेजरी कार्यालय
जासं, इलाहाबाद : अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का वेतन समय पर जारी न होने पर प्रदर्शन हुआ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ 'शर्मा गुट' ने मंगलवार को ट्रेजरी कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। वहां कार्यरत एक लिपिक पर शिक्षकों से धन उगाही का आरोप लगाते हुए उसे बर्खास्त करने की मांग की। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महेशदत्त शर्मा, कुंजबिहारी मिश्र ने कहा कि ट्रेजरी कार्यालय में तैनात एक लिपिक हर माह वेतन जारी होने में रोड़ा बनता है। वह शिक्षकों से पैसे की मांग करता है। पैसा न मिलने पर वेतन रुकवा देता है।
प्रांतीय सदस्य अजय कुमार सिंह व डॉ. शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि डॉ. केपी जायसवाल इंटर कालेज के अध्यापकों का वेतन जारी कराने को लेकर लिपिक पैसे की मांग कर रहा है जबकि विद्यालय का टोकन शनिवार को अपलोड हो चुका है। मंडलीय मंत्री रमेशचंद्र शुक्ल, जिलाध्यक्ष जंगबहादुर सिंह पटेल, कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद ने कहा कि घूसखोर लिपिक को जल्द बर्खास्त कर वेतन न जारी किया गया तो आंदोलन तेज होगा। घेराव में डॉ. जय प्रकाश शर्मा, शिवशंकर यादव, प्रमोद त्यागी, डीके राय, अशोक, धर्मेद्र कुमार सिंह, इंद्रदेव पांडेय, रवींद्र त्रिपाठी, जगत बहादुर मौजूद रहे।