Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बढ़े शिक्षकों के 1234 पद : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News


लखनऊ। राज्य सरकार ने सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में सीटों के आधार पर शिक्षकों के नए पदों का सृजन कर दिया है। इसके मुताबिक कुल 1234 पद बढ़ गए हैं। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय किया गया।उच्च शिक्षा निदेशालय इलाहाबाद ने वैभव मणि त्रिपाठी बनाम राज्य सरकार और डॉ. सुरेश कुमार पांडेय बनाम राज्य सरकार मामले में हाईकोर्ट से हुए आदेशों का हवाला देते हुए सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में सीटों के आधार पर पदों के सृजन का प्रस्ताव भेजा था।
इसमें कहा गया था कि सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में पिछले कुछ वर्षों में बढ़ाई गई सीटों के आधार पर शिक्षकों के नए पदों के सृजन की जरूरत है। कैबिनेट की बैठक में इसी आधार पर निर्णय किया गया है। राज्य सरकार ने छात्रों की स्वीकृत संख्या के अनुसार हर विषय के लिए प्रत्येक सेक्शन में एक शिक्षक की व्यवस्था करने का निर्णय किया है।
कॉलेजों में सीटों के आधार पर नए पदों का सृजन

मेडिकल कॉलेजों में खोले जाएंगे सीबीएसई स्कूल

लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश सरकार दूर-दराज के इलाकों में खुले राजकीय मेडिकल कॉलेजों में अब सीबीएसई के स्कूल खोलेगी। ये स्कूल मेडिकल कॉलेज में पढ़ाने वाले शिक्षकों व काम करने वाले कर्मियों के बच्चों की पढ़ाई के लिए खोले जाएंगे। इन स्कूलों की स्थापना पीपीपी मॉडल पर होगी। इसके लिए सरकार मेडिकल कॉलेज परिसर में ही दो एकड़ भूमि लीज पर निशुल्क उपलब्ध कराएगी। कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
दरअसल, यह कवायद इसलिए हो रही है क्योंकि कई जिलों में मेडिकल कॉलेज शहर के बाहर स्थापित हैं। इससे इन मेडिकल कॉलेजों में ढंग की फैकल्टी व कर्मचारी जाने को तैयार नहीं हैं। इस कारण सरकार इन मेडिकल कॉलेजों में सीबीएसई के अच्छे स्कूल खोलने जा रही है। विद्यालय संचालकों का चयन डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति करेगी। इस समिति में संबंधित मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य, मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक सदस्य होंगे।

पीपीपी मॉडल पर स्थापित होंगे ये स्कूल, मेडिकल कॉलेजों के शिक्षकों व कर्मियों के बच्चे करेंगे पढ़ाई

यहां के खुलेंगे स्कूल

अंबेडकरनगर, आजमगढ़, सहारनपुर, कन्नौज, बांदा, जालौन और जौनपुर में स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेजों में ये स्कूल खोले जाएंगे। इन स्कूलों में कक्षा छह से 12 तक की पढ़ाई की व्यवस्था होगी।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

latest updates

latest updates