Friday, 3 July 2015

आज की कोर्ट कार्यवाही का विवरण : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आज जैसे ही कोर्ट की कार्यवाही शुरू हुई आलोक सिंह और काव्य शर्मा द्वारा दायर याचिका के अधिवक्ता अनु प्रताप सिंह मे अपनी याचिका को मुख्य याचिका बनाए जाने की मांग की तथा फ़ाइनल बहस मे व्यवधान डालते हुए कोर्ट से मांग की कि मोहम्मद अरशद एवं अन्य बनाम राज्य सरकार कि याचिका को मुख्य न मानकर आलोक सिंह कि याचिका को 1 नंबर पर माना जाए ।

बी टी सी कि तरफ से बहस करते हुए रमेश पांडे जी और हिमांशु राघव जी ने तर्कों को खारिज करते हुए केस को मुख्य बहस कि ओर मोड़ा जज साहब भी आज बहस के ही इरादे से आए थे ।
राज्य सरकार के अधिवक्ता ने दबी ज़ुबान मे कहा कि अवैध समायोजन के लिए वो बहस के लिए अभी तैयार नही हैं । इस पर जज साहब ने कम से दस बार राज्य सरकार को बहस न करने कि वजह बताने को कहा मगर कोई संतोषजनक जवाब नही मिला । राज्य कि तरफ से कुछ समय कि मांग कि गयी इस पर जज साहब ने 14 जुलाई डेट फिक्स कि तथा लगभग 10 मिनट तक राज्य सरकार को चेतावनी दी गयी जिसमे कहा गया कि अब और देर बर्दाश्त नही कि जाएगी । जज साहब ने कहा कि यह केस मेरी कोर्ट मे ही 6 माह से पड़ा हुआ है और बच्चों का नुकसान हो रहा है अतः अब और विलंब न किया जाए ।

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details