15000 शिक्षक भर्ती में आया नया मोड़ : इस अर्हता रखने वाले समस्त अभ्यर्थी होंगे आवेदन के पात्र : शासनादेश जारी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

15000 शिक्षक भर्ती में दिनाँक 15 जनवरी 2016 तक के डॉक्यूमेंट मान्य तथा यदि कोई अभ्यर्थी आवेदन से वंचित रह गया हो तो दिनाँक 15.01.16 तक आवेदन कर सकता है। उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद् द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालयों में 15000 सहायक अध्यापकों के रिक्त पद के सापेक्ष गतिमान चयन प्रक्रिया में रिट याचिका संख्या 59443/2015 अनिल कुमार मौर्या

व् अन्य बनाम उ0प्र0 राज्य एवम् अन्य के सम्बन्ध में सचिव उ0प्र0 शासन का आदेश ज़ारी।
प्राइवेट 2012 केस में सरकार ने रखा अपना पक्ष। सरकार के अनुसार 15 जनवरी 2016 तक अर्हता रखने वाले समस्त अभ्यर्थी आवेदन हेतु पात्र होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि हुई 15 जनवरी 2016.
आज ऐसा हुआ जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी !!
परन्तु एक प्रश्न है मेरा ...
"इन सबका जिम्मेदार कौन है ?? "
पता है ,या यह भी मैं ही बताऊ ...तो जान लो ,"इन सब हालातो का वे लोग जिम्मेदार है जिन्होंने अपना चयन न होने पर उन लोगो के खिलाफ केस फाइल किया जो कि चयनित थे , परन्तु सरकार की नीतियाँ ऐसे निकली कि जिस बैच विशेष के लोगो ने केस फाइल करने में निपुणता दिखाई आज उन्ही बैच के चयनित साथी पुनः साथ छोड़ जायेगे |"
कदम बढ़ाओ पर पहले सोचो समझो जानो और फिर बोलो ....!!
सरकार की कुटिल चालो का आज आप स्वयं शिकार हुए है !!
जो साथी चयन होने के बाद भी चयन से दूर होगे उसका ज़िम्मेदार कौन होगा??
यह लीजिए शासनादेश। 15000 भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि हुई 15 जनवरी 2016 तथा 15 जनवरी तक के समस्त अर्हताधारियों को दिया जाएगा मौका।
सरकार के इस कदम से 2 झगड़ों का त्वरित निस्तारण हो गया।
1) प्राइवेट 2012 केस
2) टीईटी प्रमाणपत्र वैधता केस
अब आवेदन 15 जनवरी तक लिए जाएंगे जिससे अब आवेदन सम्बंधित कोई झगड़ा न हो।
नोट : सम्भवतः सीटीईटी सितम्बर 2015 से भी आवेदन लिए जाएंगे। फिर खुल सकती है वेबसाइट BLed के बाद ।
धन्यवाद।

सचिव उ0प्र0 शासन का आदेश ज़ारी: देखें 


http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/



ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC