Advertisement

72825 शिक्षक भर्ती: कोर्ट के संकेत, जनवरी में नियुक्ति का आदेश संभव

 प्रयागराज।

72825 शिक्षक भर्ती मामले में हुई ताजा सुनवाई में अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत के संकेत मिले हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह ने कोर्ट को बताया कि अब तक 10–12 हजार अभ्यर्थियों के रिप्रजेंटेशन प्राप्त हो चुके हैं।

कोर्ट ने निर्देश दिया है कि पहले पूरा डेटा इकट्ठा कर दो सूचियां तैयार की जाएं—
कटऑफ से ऊपर और कटऑफ से नीचे के अभ्यर्थियों की।

कोर्ट ने यह भी कहा कि 25 जुलाई 2017 से पहले के पुराने याचियों की संख्या पहले करीब 1000 मानी जा रही थी, लेकिन अब यह संख्या अधिक दिख रही है। अनुमान के मुताबिक कुल संख्या लगभग 15 हजार तक हो सकती है।

कोर्ट ने नोडल अधिवक्ता को नया डेटा लेने से रोकते हुए निर्देश दिया कि 16 दिसंबर 2025 की मध्यरात्रि तक जिन भी याचिकाओं में डायरी नंबर जारी हो चुका है, उन सभी याचियों का डेटा शामिल किया जाए।

सुनवाई के दौरान कोर्ट के रुख से साफ संकेत मिला कि यदि अभ्यर्थियों की संख्या बहुत अधिक नहीं होती है, तो सभी को नौकरी मिलने की संभावना बन सकती है

👉 अगली सुनवाई 11 जनवरी से शुरू होने वाले सप्ताह में होगी।
👉 संख्या सीमित रहने पर जनवरी में नियुक्ति आदेश लगभग तय माना जा रहा है।

UPTET news