15 हजार परिषदीय शिक्षकों की भर्ती में फंसा नया पेंच : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

उत्तर प्रदेश के परिषदीय बेसिक विद्यालयों में बीटीसी-2011 वालों की भर्ती के लिए घोषित की गयीं 15 हजार शिक्षकों की भर्ती में एक बार फिर पेंच आ फंसा है. बीटीसी 2011 पास हुए अभ्यर्थियों के लिए 2014 में शिक्षक बनाने का प्रावधान तय हुआ था. लेकिन जब तक बीटीसी-2012 का परिणाम घोषित हो गया जिससे इसी भर्ती में इन अभ्यर्थियों ने भी इसी भर्ती में शामिल करने की मांग की।

इस मुद्दे को लेकर सरकार पर दबाव बनाया और बीटीसी 2012 वालों ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी. मामला हाईकोर्ट में लंबित है, इतना ही नही कोर्ट ने इनको आवेदन का आदेश भी दे दिया. इस समय सरकार के आदेश पर डीएलएड प्रशिक्षण वाले अभ्यर्थियों से आवेदन मांगा गया है।

आवेदन प्रक्रिया के बीच में ही अब प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा ने 15 हजार प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में 15 जनवरी 2016 तक BTC प्रशिक्षण पूरा करने वाले सभी अभ्यर्थियों को मौका देने की बात कही और इस सम्बन्ध में आदेश भी जारी कर दिया है. इस स्थिति में अब 15 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की काउंसलिंग 26 अक्तूबर को पूरी करने के बाद बीटीसी-2011 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलने की जो आश थी वो अब टूटती नज़र आ रही है. अब इस बीच सरकार की ओर से सभी प्रशिक्षुओं को मौका दिए जाने के बाद अब तक इस भर्ती प्रक्रिया में चयनित अभ्यर्थियों ज्यादातर बहार होने की उम्मीद है. 

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC