ग्यारह हजार प्रशिक्षु सहायक शिक्षक बनेंगे : पहले बैच में लगभग 43 हजार अभ्यर्थियों को मौलिक नियुक्ति मिल चुकी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में चल रही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में दूसरे बैच में पास अभ्यर्थियों को 15 दिनों के भीतर मौलिक नियुक्ति मिलेगी। दूसरे बैच में 11,289 अभ्यर्थी पास हुए हैं। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेज दिया है। 


दूसरे बैच की परीक्षा 16 व 17 नवम्बर को हुई थी जिसका रिजल्ट 12 दिसम्बर को परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने जारी कर दिया है। इस परीक्षा में 11,433 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिसमें से 11,289 प्रशिक्षु ही पास हो पाए हैं। इससे पहले बैच में लगभग 43 हजार अभ्यर्थियों को मौलिक नियुक्ति मिल चुकी है।
दूसरी तरफ, सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद इस भर्ती का पूरा डाटा भी 21 दिसंबर तक वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस भर्ती में चयनित प्रशिक्षु शिक्षकों का नाम, कंट्रोल नंबर, पिता का नाम, टीईटी रोल नंबर, वर्ग श्रेणी, टीईटी अंकों का ब्यौरा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य को अपलोड करना है। 

इस भर्ती में परीक्षा पास कर सहायक अध्यापक पद पर मौलिक नियुक्ति पा चुके प्रशिक्षुओं का ब्यौरा बेसिक शिक्षा अधिकारी अपलोड करेंगे। इसके अलावा इस पूरे ब्यौरे को बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाएगा। 
21 तक ऑनलाइन होगी चयनितों की कुंडली
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के तहत चयनित शिक्षकों के नाम व अन्य सूचनाएं 21 दिसम्बर तक संबंधित जिलों की वेबसाइट पर अपलोड की जाएंगी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने डायट प्राचार्यों व बेसिक शिक्षा अधिकारियों को शुक्रवार को निर्देश दिए।
डायट प्राचार्य प्रशिक्षु शिक्षकों, जबकि बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रशिक्षण पूरा करने के बाद सहायक अध्यापक पद पर मौलिक नियुक्ति पाने वालों के नाम, कंट्रोल संख्या, पिता का नाम, शिक्षक पात्रता परीक्षा-11 का अनुक्रमांक, वर्ग/श्रेणी, टीईटी में मिले अंक आदि का ब्योरा संबंधित जिले की एनआईसी वेबसाइट पर अपलोड करेंगे।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC