वेतन के आदेश के संबंध में न्याय विभाग से आज भी अनुमति नहीं : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

मित्रों जैसा कि वेतन के आदेश के संबंध में हम आप इंतजार कर रहे हैं तो आपको बताना है कि न्याय विभाग ने आज भी अनुमति नहीं दी है बल्कि न्याय विभाग ने वेतन के आदेश की संस्तुति करने के लिए फाइल को मुख्य स्थायी अधिवक्ता (CSC) को फाइल स्थानांतरित कर दी है।

और इसकी अनुमति के बाद ही न्याय विभाग शासन को वेतन आदि के भुगतान की अनुमति दे पाएगा।
मित्रों अब क्योंकि कल शनिवार और रविवार कार्यालय बन्द रहेंगे। इसलिए अब कोई भी काम अगले ही सप्ताह में हो पाएगा।अब वेतन का आदेश मुख्य स्थायी अधिवक्ता (CSC) की अनुमति मिलने के बाद ही संभव है। आपको बता दें कि शासन स्तर पर तैयारियां तेज़ी से चल रही हैं। जैसे ही CSC (मुख्य स्थाई अधिवक्ता) के यहां से वेतन के भुगतान की अनुमति मिल जाएगी, तुरंत शासन से आदेश कर दिया जाएगा।
इस संबंध में आज हमारी मुलाक़ात सचिव बेसिक शिक्षा परिषद, श्री संजय सिंहा जी से हुई, जिसमें उन्होंने हमारी मांगों को दृष्टिगत रखते हुए आश्वासन दिया की पूरी कोशिश की जाएगी कि शासनादेश जारी करते समय एकमुश्त सभी महीनो का वेतन का भुगतान किया जाए, जोड़ा जाए और हमारी मांग पर उन्होंने यह भी कहा की कोशिश की जाएगी कि दो सत्यापन पर ही वेतन का भुगतान कर दिया जाए।
मित्रों इसके बाद हमारी बात सचिव, माध्यमिक शिक्षा श्रीमती शैल यादव जी से फोन पर हुई, जिसमें उन्होंने भी हमें पूर्ण आश्वासन दिया कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक के निर्देश मिलने के बाद हमने सभी संस्थाओं को यह निर्देशित कर दिया है कि शीघ्र अतिशीघ्र, सारे काम छोड़ कर केवल शिक्षा मित्रों से समायोजित शिक्षको के प्रमाण पत्रों का सत्यापन का काम सप्ताह भर में पूरा किया जाए।
मित्रों आप लोग थोड़ा धैर्य और बनाए रखें। आपका एक- एक पैसा आपको मिलेगा, यह आपसे वादा है। पर कुछ विधिक अड़चनें हैं जिनको पूरा करना शासन के लिए अति आवश्यक है। इसलिए थोड़ा समय और लग रहा है। अब वेतन का आदेश अगले सप्ताह में ही होने की संभावना है। इसलिए मित्रों धैर्य से काम लें। और जो समायोजन से बंचित शिक्षा मित्र साथी हैं उन से हमारा निवेदन है कि वह भी न घबराएं, और न हीं परेशान हो, उनकी समस्या का समाधान अवश्य कराएंगे। और इस संबंध में शासन स्तर पर तैयारियां चल रही है। आपसे पहले भी वादा किया जा चुका है कि आप का समायोजन कराना हमारी प्राथमिकता में है और जब तक एक-एक शिक्षा मित्र का समायोजन नहीं हो जाएगा, हम चैन से बैठने वाले नहीं हैं। इसलिए आप लोग भरोसा रखें कि आप का समायोजन अवश्य होगा।
इसी के साथ...
जय हिंद...
जय शिक्षा मित्र...
आपका,
जितेंद्र शाही,
विश्वनाथ सिंह कुशवाहा,
लेखक,
सय्यद जावेद मियां ।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC