शिक्षा मित्रों ने खुशी में मुड़वा लिया सिर : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

बस्ती: सर्वोच्च न्यायालय द्वारा शिक्षा मित्रों की नियुक्ति प्रकरण में उत्तर प्रदेश सरकार की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के आदेश पर फिलहाल रोक लगा दिया है।

इस निर्णय से जनपद के शिक्षा मित्रों, समायोजित सहायक शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। आदर्श शिक्षा वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि कोर्ट के आदेश से उनकी मन्नत पूरी हुई है। उन्होंने साथियों के साथ हनुमान मंदिर पर मुंडन कराया। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रजनीश मिश्र ने कहा कि उच्चतम न्यायालय हमारे पक्ष में उचित निर्णय देगा। सभी समायोजित शिक्षकों को जल्द ही वेतन मिलने लगेगा। इस मौके पर आनंद दुबे, विजय बहादुर यादव, रजनीश पांडेय, बृजेश पांडेय, पवन तिवारी, बलिराम शर्मा आदि शामिल हुए।1उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के मंडल अध्यक्ष वीरेन्द्र शुक्ल, जिलाध्यक्ष प्रवीन श्रीवास्तव को जैसे ही स्थगन आदेश की सूचना मिली लोहिया मार्केट स्थित संगठन कार्यालय पर शिक्षा मित्रों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मिठाई बाटकर खुशी का इजहार किया। वीरेन्द्र व प्रवीन ने कहा कि स्थगन आदेश मिलने से बस्ती के लगभग 2856 शिक्षा मित्रों को नया जीवन दान मिला है, और प्रदेश के 1 लाख 72 हजार शिक्षा मित्रों को राहत मिली है। 1 मुक्तेश्वर यादव, नवल किशोर वर्मा, संजय यादव, वसीउल्ला, अनूप सिंह, वशिष्ट शुक्ल, श्रवण यादव, सन्तोष पाठक, धनंजय सिंह, राम प्रकाश वर्मा, भगौती भारती, शिवकुमार चौधरी, राकेश उपाध्याय, शिवनाथ चौधरी, राम विलास चौधरी, दिनेश उपाध्याय के साथ ही अनेक समायोजित सहायक शिक्षक और शिक्षा मित्रों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है। इसी तरह 1टिनिच संवाददाता के अनुसार सल्टौआ ब्लाक के शिक्षा मित्रो ने एक दूसरे मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया। सगठन के ब्लाक अध्यक्ष बालगोपाल शुक्ल ,पूरन चन्द्र चौधरी अवधेश श्रीवास्तव चक्रपाणि पान्डे सन्तोष दुबे मनोज चौधरी लालसाहब पान्डे सरफराज अहमद धनश्याम जुग्गीलाल गुप्ता पूनम दूबे बिमला बर्मा सूमन मिश्र मु उमरा दिलीप चौधरी मगन पान्डे अखिलेश चौधरी सुनील सोनी राजकुमार मौजूद रहे।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC