नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान करें नहीं तो आंदोलन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

गाजीपुर: टेट व विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल सोमवार को प्रभारी बीएसए सीताराम ओझा से मिला। उन्हें पत्रक सौंपते हुए परिषदीय विद्यालयों में नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान की मांग की। कहा कि अगर शीघ्र ही वेतन भुगतान नहीं होता है तो शिक्षक बीएसए कार्यालय में तालाबंदी कर धरने पर बैठ जाएंगे।


टीईटी प्राथमिक शिक्षक संघ की अध्यक्ष रमा त्रिपाठी ने कहा कि टेट की पहली काउंसि¨लग 22 जनवरी 2015 को हुई थी। इसके एक साल पूरे होने वाले हैं लेकिन अभी तक न तो भर्ती प्रक्रिया पूरी हुई न ही पहली कट आफ में चयनित अभ्यर्थियों को वेतन मिल रहा है। जबकि उनका शैक्षिक प्रमाण पत्र पिछले एक साल से विभाग में जमा है। इस संबंध में प्रभारी बीएसए ने अश्वासन दिया कि शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन कार्य तेजी से चल रहा है। जैसे ही बोर्ड और विश्वविद्यालयों से सत्यापन कार्य की रिपोर्ट प्राप्त होगी, वेतन भुगतान शुरू कर दिया गया है। सत्यापन के लिए एक विशेष टीम भी गठित हुई है, जिसमें सदर व मुहम्मदाबाद खंड शिक्षाधिकारी को सदस्य नामित किया गया है। प्रतिनिधिमंडल में विशिष्ट बीटीसी ऐसोसिएशन के अध्यक्ष अनंत ¨सह के साथ नवनीत विक्रम, डा. दुर्गेश प्रताप ¨सह, विजय नारायण यादव, प्रमोद उपाध्याय, प्रफुल्ल राय, आयुष ¨सह, रामविलास कुशवाहा, अवधेश यादव, अजय श्रीवास्तव, आनंद कुमार ¨सह, संतोष कुशवाहा, महेंद्र यादव, पूजा राय व शिप्रा श्रीवास्तव आदि शामिल थे।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती गन्दे काम -->> Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC