यूपी-टीईटी 2015 प्रदेश के 1128 केन्द्रों पर मंगलवार को दो पालियों में , लखनऊ और इलाहाबाद में कंट्रोल रूम , शिक्षा विभाग के अफसर पूरी मुस्तैदी से लगे : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

इलाहाबाद । उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 2015 प्रदेश के 1128 केन्द्रों पर मंगलवार को दो पालियों में होगी। 10 से 12.30 बजे तक की पाली में होने वाली उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 6,71,796 और 2.30 से 5 बजे की दूसरी पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 2,58,382 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

दोनों पालियों में कुल 9,30,178 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। पहली पाली के लिए 1128 जबकि दूसरी पाली के लिए 421 केन्द्र बनाए गए हैं।
परीक्षा केन्द्रों की निगरानी के लिए हर सेंटर पर दो पर्यवेक्षक तैनात रहेंगे जबकि हर तीन केन्द्र पर एक फ्लाइंग स्क्वायड का इंतजाम किया गया है। इसके अलावा प्रत्येक जिले के लिए सुपर पर्यवेक्षक के रूप में शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अफसरों को नियुक्त किया गया है।
लखनऊ और इलाहाबाद में कंट्रोल रूम
प्रत्येक पाली की परीक्षा समाप्त होने के बाद पर्यवेक्षक लखनऊ व इलाहाबाद में बनाए गए कंट्रोल रूम को इसकी सूचना देंगे। इलाहाबाद में 0532-2466761 व 2466769 और लखनऊ में 0522-2780385 व 2780505 नंबरों पर सूचना दी जा सकती है।
खास
-केन्द्र पर परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले पहुंचना अनिवार्य।
-परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट बाद प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।
-बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर ओएमआर शीट पर काले बाल प्वाइंट पेन से भरें। अन्य किसी स्याही या पेंसिल का उपयोग न करें।
-ओवरराइटिंग, कटिंग, एक से अधिक गोले भरने, किसी घेरे को पूरा काला नहीं करने, घेरे पर कोई दूसरा निशान बनाने या सफेदा लगाने पर उसे नहीं जांचा जाएगा।
-ओएमआर शीट पर निर्धारित स्थान पर हल किए गए प्रश्नों की संख्या शब्दों व अंकों में जरूर लिखे।ं
-ओएमआर शीट को न तो मोड़ें और न ही उसपर कोई रफ कार्य करें।
टीईटी-15 के लिए प्रदेश में 1128 केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए शिक्षा विभाग के अफसर पूरी मुस्तैदी से लगे हैं। कोई शिकायत होने पर कंट्रोल रूम को सूचित किया जा सकता है।
-नीना श्रीवास्तव, सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी


Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC