Breaking Posts

Top Post Ad

कोर्ट अपडेट : शिक्षा मित्र एसोसिएशन के सिनिअर अधिवक्ताओ ने बिपच्छी अधिवक्ताओ को दिया मात! : गाजी इमाम आला : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

कोर्ट अपडेट, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र एसोसिएशन के सिनिअर अधिवक्ताओ ने बिपच्छी अधिवक्ताओ को दिया मात! आज मा सुप्रीम कोर्ट के कोर्ट नम्बर 5 में सिरीयल नं 14 पर SLP No 1621 /2016 हिमांशु राना बनाम उ.प्र सरकार एण्ड अदर की सुनवाई लगभग 12 मिनट चली, सर्व प्रथम बिपछी अधिवक्ता के दृारा सर्व प्रथम बहस शुरू कर यू शू नोटिस जारी करने की मांग की
जिसपर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र एसोसिएशन के बरिष्ठ अधिवक्ता अमित सिब्बल जी ने इसका विरोध किया तथा कोर्ट को नोटिस न जारी करने की मांग की तथा बिरोध करते हुए कोर्ट को बताया कि, इस SLP में दो आर्डर चैलेंज है, जिसमें एक आर्डर के खिलाफ मा सवोर्च्च न्यायालय ने संजीव कुमार राधव व अन्य वनाम उत्तर प्रदेश सरकार व अन्य केस की सुनवाई कर याचिका पहले ही खारिज कर रक्खी है
और दूसरे में याचिका सर्वोच्च न्यायालय में याचियों के बिपरीत दाखिल व लंबित है इस पर मा न्यायमुर्ती गणों ने सुनवाई रोक कर फाइन खोल कर आर्डर का अवलोकन किया गया मा.जस्टिस चिलमेश्वर जी ने कहा चूँकि एक याचिका पहले ही खारिज है और दूसरी लंबित है तो इसे उसी बेन्च में भेजा जाय! जिसने पूर्व में सुनवाई की है, एैसे परिस्थिति में याची गणों को कोई आशुतोष प्राप्त नहीं हुआ और न ही उनके पच्छ में नोटिस जारी हुई, और न ही SLP कर्ताओ को कोई स्थगन ही प्राप्त हो सका अत:शिक्षा मित्रो के लिए कोई दिक्कत की बात नहीं है, और समायोजन के रास्ते में भी कोई बाँधा नहीं है! संगठन के दूसरे सिनिअर अधिवक्ता मनोज प्रसाद जी ने कोर्ट से कहा कि याची गण बी. एड डिग्री धारक हैं, हमारी दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण को चैलेंज व चुनौति देने का कोई भी कानूनी व संवैधानिक अधिकार नहीं है और न ही वह हमारे टेनिंग से प्रभावित है! मित्रो उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र एसोसिएशन के दोनों सिनिअर अधिवक्ताओ ने बिपच्छी अधिवक्ताओ को कोर्ट में उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है! और 24,25,26 फरवरी को होने वाली सुनवाई से टैग कराने में बिपच्छी नाकाम रहे।संगठन सभी शिक्षा मित्रो व समायोजित शिक्षक भाइयों बहनो का आभार प्रकट करता है कि आप लोगों ने संगठन का सहयोग किया है! संगठन के तरफ से बरिष्ठ अधिवक्ता अमित सिब्बल जी, बरिष्ठ अधिवक्ता मनोज प्रसाद जी के साथ साथ अजय श्रीवास्तव जी एडवोकेट, अरविंद पाण्डेय जी एडवोकेट, रबिनदर तिपाठी जी एडवोकेट, सिकन्दर इकबाल जी एडवोकेट आशीष मिश्रा जी एडवोकेट, और परिषद के नोडल अधिवक्ता अभिषेक श्रीवास्तव जी व अन्य अधिवक्ता मौजूद थे! मित्रो लिखावट में गलती जल्दी के वजह से हुआ है! धन्यवाद, आप का, गाजी इमाम आला (प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ)
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook