बेसिक शिक्षा में लगे दीमक को हटाने में नाकामी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जासं,अंबेडकरनगर : जिले में बगैर मान्यता संचालित अवैध चिन्हित हुए। संचालकों को नोटिस जारी कर विद्यालय बंद करने की चेतावनी दी गई।
ऐसे में अब तक न तो एक भी विद्यालय बंद हो सके और न ही उनसे जुर्माना वसूलने की कार्रवाई। कारण विभाग की अवैध विद्यालयों पर मेहरबान है।

शासन की मंशा पर अभियान चलाकर जिलेभर से करीब 362 स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है। बीएसए की ओर से इन स्कूलों को बंद करने के लिए नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही जुर्माने की वसूली समेत अन्य कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

हालांकि उक्त नोटिस जारी हुए महीनों बीत चुके हैं। बीएसए ने बताया कि मौजूदा समय में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसे में मान्यता प्राप्त विद्यालयों तथा परिषदीय विद्यालयों के लिए अवैध स्कूल नासूर बन चुके हैं। नोटिस के बाद तो कार्रवाई की रफ्तार मंद पड़ी और मान्यता लिए जाने के लिए विभाग में साठगांठ और उत्पीडन का बाजार गर्म हो गया। यही वजह है कि वित्त विहीन प्रबंधक संघ ने मोर्चाबंदी कर विरोध शुरू कर दिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राज बहादुर मौर्य ने बताया कि मौजूदा समय में इन विद्यालयों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जल्द ही निरीक्षण करा अवैध स्कूलों को बंद कराया जाएगा। 


मान्यता में पेंच की परेशानी

अंबेडकरनगर : बेसिक शिक्षा विभाग से मान्यता लिए जाने को लेकर अधिकांश शिक्षण संस्थान पहल करना चाहते हैं। इसको लेकर चिकचिक प्रबंधकों के सामने मुसीबत है। कारण सख्त मानदंड को पूरा करने में संचालकों को पसीना छूट रहा है। जबकि परिषदीय विद्यालयों के निर्माण से लेकर शिक्षण व्यवस्था में विभाग खुद उन मानदंडों को पूरा करने में नाकाम है। 

हालांकि शासन के शिकंजा कसने के बाद अवैध विद्यालय संचालकों में खलबली मची है। मान्यता लिए जाने के लिए जुगाड़ का रास्ता तलाश रहे हैं।

जिलेभर से चिन्हित करीब 362 अवैध विद्यालय


चिन्हित अवैध विद्यालय

अकबरपुर में 71 
भीटी में 31 
कटेहरी में 39 
टांडा नगर में 14 
बसखारी में 16 
टांडा ग्रामीण में 49 
भियांव में 25 
रामनगर में 35 
जहांगीरगंज में 22 
जलालपुर में 60
बेसिक शिक्षा में लगे दीमक को हटाने में नाकामी
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC