Friday 19 February 2016

बीएसए ने दिया समस्याओं के निस्तारण का भरोसा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जागरण संवाददाता, सीतापुर : जिला बेसिक शिक्षाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ, सीनियर बेसिक शिक्षक संघ एवं रसोइया संघ के पदाधिकारियों से शिक्षक समस्याओं पर चर्चा की।
जिसमें नवनियुक्त शिक्षकों के सत्यापन के बाद वेतन निर्गत पर बीएसए ने बताया कि 19 फरवरी को लगभग 300 शिक्षकों का वेतन निर्गत कर दिया जाएगा। न्यूनतम वेतन 17140 रुपये के संबंध में वित्त एवं लेखाधिकारी ने भरोसा दिलाया कि शासन स्तर पर 17140 के निर्धारण के संदर्भ में सकारात्मक प्रयास जारी है। जिनका परिणाम शीघ्र अध्यापकों को मिल जाएगा। सत्यापन के संबंध में खंड शिक्षाधिकारी की मनमानी को रोकने के लिए संघ के दबाव को देखते हुए बीएसए ने व्यवस्था कर दी कि खंड शिक्षाधिकारियों के ई-मेल पर भेजे गए सत्यापन-आदेशों को अगले दिन बीआरसी पर अनिवार्य रूप से चस्पा कराया जाएगा।
ब्लाक स्तरीय समस्याओं के त्वरित निस्तारण एवं आगामी बैठकों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए संघ पदाधिकारियों के साथ खंड शिक्षाधिकारियों को भी शामिल किया जाएगा। निलंबन बहाली, सीसीएल, चयन वेतन, प्रोन्नत वेतन, आयकर आगणन, पीपीएफ, बोनस एवं अवशेष भुगतान पर गंभीरतापूर्वक वार्ता हुई। इस दौरान वित्त एवं लेखाधिकारी रामचंद्र मिश्र, राजकिशोर सिंह, श्यामकिशोर मिश्र, रणविजय सिंह यादव, रवींद्र दीक्षित, पंकज त्रिवेदी, लक्ष्मी नारायण गुप्त, सुधीर दीक्षित, रईस अहमद, सुशील कुमार शुक्ल आदि लोग उपस्थित रहे।

शैलेन्द्री बनी जिलाध्यक्ष

सीतापुर : आजाद भारत कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष इरफान खां ने महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के पद पर शैलेंद्री देवी को मनोनीत किया है। इस मनोनयन पर पार्टी के मारूफ खां, मो. शमी, अंबरीश पांडेय, हिमांशु वैश्य, अरबाज खां, बसंत त्रिवेदी, गुफरान खां, दीपेंद्र यादव आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।
बीएसए ने दिया समस्याओं के निस्तारण का भरोसा

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
发表于 /