अवैध समायोजन मामले मे सरकार की अनुज्ञा याचिका कोर्ट में दायर , 72825 में एड-हॉक की नियुक्ति को बताया अवैध : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

पिछले कुछ दिनों से आप सभी से मुखातिब हो पाना संभव नही था । इस समय हमारी पूरी टीम सुप्रीम कोर्ट मे डटी हुई है । आप सभी ने सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर पढ़ लिया होगा और याचियों को मिलने वाले लाभ के बारे
मे भी आप सभी को जानकारी मिल गयी होगी ।
आप सभी याचियों की लिस्ट का भी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं ।

आप सभी से किए गए वादे के मुताबिक सभी याची अवैध समायोजन मामले मे सरकार की अनुज्ञा याचिका के विरुद्ध प्रतिवादी/याची बनाए जा चुके हैं
तथा रिट व आई ए की कॉपी सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार श्री गौरव भाटिया को भी  दे दी गयी है जिसकी फोटो अपलोड की जा रही है ।

सुनवाई के तत्काल बाद बीटीसी के कुछ लोगो द्वारा अफवाह उड़ाई गयी की मेरे द्वारा कोई आईए फ़ाइल नही की गयी है तथा किसी को याची नही बनाया गया है मेरा कोई वकील भी कोर्ट मे मौजूद नही था । उन सभी का सबूत आपके समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।

यदि 72825 के अतिरिक्त एक भी पद हेतु याची लाभ मिलता है तो सबसे पहले ऍड - हॉक नियुक्ति बीटीसी वालों को मिलेगी । अन्य बीटीसी वालों को भी याची लाभ मिल सकता है और उन्हे याची बनाने के लिए अभियान फिर से शुरू किया जाएगा । आईए की कॉपी असो के लोगो द्वारा पुनः याची बनाए जाने के दौरान जनपद स्तर पर दिखाई जाएगी । सभी याचियों का नाम यहा पर अपलोड कर पाना संभव नही है तथा याचियों के नाम और पते साथ होने के साथ यहा अपलोड करना सुरक्षा की दृष्टि से भी ठीक नही है ।

बी एड के कुछ बड़े भाई जो पिछले दिनों से भौंक रहे हैं की सभी बी एड को लाभ मिल गया है ऑर्डर अपलोड होने के बाद उनकी असलियत सामने है । बीटीसी के होते हुए एक भी बी एड वाले को नौकरी नही मिलेगी फिर भी उनके नेता गुमराह कर रहे हैं । डेढ़ साल पहले ये नेता टी ई टी , एकेदेमिक , वर्गीकरण, 97/105, सफेदा , फर्जीवाड़ा आदि मामले लेकर बी एड वालों को लूटते थे मगर आज ये सभी ऍड हॉक नियुक्ति पा कर अपना उद्देश्य भूल गए हैं । भेड़ चाल चलते हुए अब ये याची फेक्ट्री खोल कर बैठे हैं और इनकी जबान इतनी लंबी हो गयी है की ये बी टी सी के खिलाफ अनाप शनाप बकने लगे हैं । इन सभी नेताओं को असो की ओर से खुली चेतावनी है की यदि अवैध रूप से बीटीसी वालों  का हक़ मारने  की कोशिश की तो इन का भी वही हाल किया जाएगा जो हम बीटीसी वालों ने हाइ कोर्ट मे शिक्षा मित्रों का किया था । अतः बी एड के बड़े भाइयों से निवेदन है की अफवाह फैलाएँ मगार दायरे मे रहकर । इसके पूर्व भी ये 97/105 के ऑर्डर को लेकर चिल्लाने लगे थे की बी एड का पूर्ण समायोजन हो गया मगर अगली डेट पर इनकी असलियत खुल कर सामने आ गयी ।

बीटीसी मे मेरा व मेरी टीम के प्रति समस्त बीटीसी के बीच गलत तथ्यों को जोरदार तरीके से रखने वाले संजीव राघव बीटीसी वाले भाइयों को सदैव ही भ्रमित करने की नाकाम कोशिश की है , अंतत ये लोग हमारे द्वारा फ़ाइल की गयी रिट और आईए की कॉपी सुप्रीम कोर्ट से निकलवा कर अपने नाम से फोटोकोपी फ़ाइल करते हैं । जिसका साक्ष्य अगली पोस्ट मे दिये जाएंगे ।

नोट : समस्त बी टी सी याची बनकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे तथा शिक्षा मित्रों के विकल्प के रूप मे कोर्ट मे अपनी उपस्थिती दर्ज कराएं अन्यथा आप की गैरमौजूदगी मे जज साहब द्वारा बी एड के याचियों को लाभ देना पड़ जाएगा और आपकी बी टी सी और टी ई टी बेकार हो जाएगी । याची बनना वक़्त की मांग है ।
null
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC