Wednesday, 2 March 2016

अंतरजनपदीय स्थानांतरण मुद्दे पर प्रदेश सरकार की चुप्पी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

पचपेड़वा में बैठक करते शिक्षक जागरणसंवादसूत्र, पचपेड़वा (बलरामपुर) : अंतरजनपदीय स्थानांतरण मुद्दे पर प्रदेश सरकार की चुप्पी साधने पर प्राथमिक शिक्षकों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। स्थानीय ब्लॉक के रामजानकी मंदिर में बैठक कर प्रस्तावित धरने को सफल बनाने की रणनीति तय की गई।
प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन राजधानी लखनऊ में चार मार्च को धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। विगत वर्षो से शिक्षकों के अंतरजनपदीय स्थानांतरण नहीं किए गए हैं। सरकार द्वारा आश्वासन ही दिया जा रहा है।
इसके संबंध में कोई ठोस कदम सरकार द्वारा नहीं उठाया गया जिससे शिक्षकों में रोष व्याप्त है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे शिक्षक पुष्पराज ने कहा कि वर्षो से शिक्षक सुदूर जिलों में तैनात हैं वह अपने गृह जनपद में लौट नहीं पा रहे हैं। पांच सितंबर 2012 को लखनऊ में आंदोलन हुआ था तब स्थानांतरण के लिए स्थायी नीति बनाने का सरकार ने वादा किया था लेकिन उस पर आज तक अमल नहीं हो सका। शासन और विभाग द्वारा बार-बार शिक्षकों को गुमराह किया जा रहा है। एकजुट होकर लखनऊ में प्र्दशन कर सरकार को मांगें पूरी करने पर विवश किया जाएगा।
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC