Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अशासकीय कालेजों में बड़ी भर्ती जल्द : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र भले अभी गतिमान नहीं है, लेकिन बड़ी संख्या में भर्ती करने की तैयारियां चल रही हैं। राजकीय कालेजों में प्रधानाचार्य, प्रवक्ता एवं एलटी ग्रेड शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अधियाचन मांगा गया है। चयन बोर्ड पुरानी रिक्तियों का ही नहीं, आने वाले दिनों में खाली हो रहे पदों का भी पूरा ब्योरा मांगा है,
ताकि उसी के अनुरूप भर्ती का विज्ञापन एवं अन्य औपचारिकताएं पूरी की जाएं। प्रदेश भर के अशासकीय सहायता कालेजों में वैसे तो प्रधानाचार्य से लेकर एलटी ग्रेड शिक्षकों के बड़ी संख्या में पद पहले से खाली चल रहे हैं। इन पदों से माध्यमिक सेवा चयन बोर्ड वाकिफ भी है। उच्च न्यायालय इलाहाबाद की लखनऊ खंडपीठ ने एक याचिका निस्तारण करते हुए कहा कि अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती चयन बोर्ड की संस्तुति पर ही की जाएगी। इसी बीच शासन ने चयन बोर्ड में नए अध्यक्ष पूर्व आइएएस हीरालाल गुप्त की तैनाती की है। उन्होंने हाईकोर्ट के आदेश का संज्ञान लेते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमरनाथ वर्मा को पत्र भेजकर अधियाचन मांगा है। चयन बोर्ड अध्यक्ष ने कहा है कि सूबे के विद्यालयों में शैक्षिक व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए आने वाले वर्षो में रिक्त हो रहे पदों का ब्योरा मिलना बेहद जरूरी है। इसके लिए 31 मार्च 2016 एवं 31 मार्च 2017 तक सेवानिवृत्त होने वाले प्रधानाचार्य, प्रवक्ता व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक का अधियाचन निर्धारित प्रपत्र पर उपलब्ध कराया जाए। तैयारी है कि यह सूचनाएं आने के बाद ही भर्तियां शुरू करने की रूपरेखा बनेगी।
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts