प्रशिक्षु शिक्षक-शिक्षिकाओं के शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन कार्य पुलिस की मैजूदगी में : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्त किए गए प्रशिक्षु शिक्षक-शिक्षिकाओं के शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन नहीं हो पा रहा है। संबंधित बोर्ड व विश्वविद्यालय के रिमाइंडर पर भी विभाग की ओर से जवाब नहीं दिया जा रहा है। सत्यापन की जानकारी लेने को शुक्रवार को तमाम प्रशिक्षु शिक्षक-शिक्षिकाएं
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे। जिसकी सूचना बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा को मिली तो पुलिस की मांग की गई। जिसपर चार पुलिसकर्मियों को कार्यालय में तैनात कर दिया गया। कार्यालय में थोड़ी देर रुकने के बाद स्थिति सामान्य होने पर पुलिसकर्मी वापस लौट गए। प्रशिक्षुओं ने बताया कि सत्यापन न होने की वजह से उनका वेतन जारी नहीं हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि हरियाणा के भिवानी बोर्ड व दिल्ली विश्वविद्यालय सत्यापन के लिए मूल प्रमाण मांग रहे हैं तो चंडीगढ़ का पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड छह सौ रुपये का ड्राफ्ट मांग रहा है और विभाग को इसकी सूचना भी दी गई है। बीएसए ने बताया कि सत्यापन की मांग होने पर खंड शिक्षा अधिकारियों से प्रशिक्षु शिक्षक-शिक्षिकाओं से ड्राफ्ट लेने के निर्देश दिए गए हैं।
null
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC