इलाहाबाद । दो वर्षीय बीटीसी 2015-16 में प्रशिक्षण के प्रवेश
कार्य को शुरू करने के लिए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी एलनगंज,
इलाहाबाद ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है। शासन से इस प्रस्ताव के
मंजूरी मिलने के बाद दो वर्षीय बीटीसी कोर्स में प्रवेश कार्य शुरू हो
जायेगा।
यह प्रवेश कार्य 22 सितम्बर तक पूरा करके बीटीसी प्रशिक्षण की
कक्षाएं संबंधित जिले के डायट और निजी क्षेत्र के बीटीसी कालेजों में
शुरूकरना है। इस बार बीटीसी कोर्स में प्रवेश के लिए एक लाख से अधिक सीटें
होगी। प्रदेश में 63 डायट है। एक-एक डायट में 200-200 बीटीसी प्रशिक्षण की
सीटें है।
जबकि निजी क्षेत्र में बीटीसी के 1500 से अधिक
कालेज है। इन कालेजों में बीटीसी प्रशिक्षण की 50-50 सीटें है। जबकि अगले
हफ्ते शासन में बीटीसी के संबंद्धता के लिए होने वाली बैठक में 381 कालेजों
को संबंद्धता मिलनी है। इस प्रकार से डायट और निजी क्षेत्र के बीटीसी
कालेजों में दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण के लिए कुल करीब एक लाख सीट है।
बीटीसी के दो वर्षीय प्रशिक्षण छह-छह माह के चार सत्रों में पूरा होता है।
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC