Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षक के लिए परीक्षा आयोजित कर फर्जीवाड़ा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जागरण संवाददाता, नोएडा : शिक्षक के पद के लिए परीक्षा आयोजित कर हजारों बेरोजगारों से फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। रविवार सुबह जब परीक्षा के लिए कई राज्यों से दो हजार से अधिक परीक्षार्थी सेक्टर 23 स्थित सेंटर पर पहुंचे तो अव्यवस्था देख उन्हें शक हुआ।
इसके बाद उन्होंने जमकर हंगामा किया। इसके बाद परीक्षा नहीं हुई। हंगामा की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को शांत कराया। मामले में शिकायत पर पुलिस धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार नेशनल ब्यूरो ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन नाम की संस्था, डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन संस्था से जुड़ी हुई है। इसका दफ्तर इंदिरापुरम गाजियाबाद में है। नेशनल ब्यूरो ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन का वेबसाइट भी है। संस्थान ने विभिन्न प्रकार से विज्ञापन कर निजी संस्थानों में शिक्षक की नौकरी दिलाने का ऑफर दिया था। इस दौरान कई राज्यों से बड़े स्तर पर बेरोजगार युवाओं ने आवेदन किया। इनसे रजिस्ट्रेशन के नाम पर चार से पांच सौ रुपये लिए गए थे। इसके लिए रविवार सुबह के समय साढ़े 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक नोएडा के सेक्टर 23 स्थित नोएडा पब्लिक स्कूल में परीक्षा आयोजित होनी थी। पुलिस के अनुसार स्कूल को परीक्षा के लिए हायर किया गया था। रविवार सुबह के समय करीब दो हजार युवक और युवतियां परीक्षा के लिए पहुंचे थे, लेकिन स्कूल का गेट समय पर नहीं खुला। इसके बाद छात्रों ने हंगामा शुरू किया तो गेट खुला, लेकिन अंदर कोई विशेष व्यवस्था नहीं थी। पुलिस के अनुसार स्कूल के अंदर करीब पांच सौ परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था की गई थी, जबकि दो हजार से अधिक लोगों को बुलाया गया था। अव्यवस्था देखने पर युवकों को शक हुआ तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर स्थानीय पुलिस के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। काफी प्रयास के बाद हंगामा कर रहे बेरोजगारों को शांत करवाया गया।
--
दो नामजद व संस्था के खिलाफ एफआइआर : फर्जीवाड़े के मामले में जयपुर राजस्थान निवासी पीड़ित राजेश कसाना सहित सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने एफआइआर दर्ज कराई है। आरोप है कि अरूण कुमार सिंह और मोहिनी शर्मा ने डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन के नाम पर एक अवैध संस्था का गठन कर फर्जी शिक्षक बनाने का सपना दिखाकर ठगी कर नवयुवकों को भ्रमित किया है। इन्होंने पूरे हिन्दुस्तान ने लगभग तीन हजार से पांच हजार बेरोजगार युवक और युवतियों से मोटी रकम वसूली है। अरूण कुमार, मोहिनी के अलावा नोएडा पब्लिक स्कूल, नोएडा सेक्टर 23 के प्रिंसिपल सहित स्टाफ ने ठगी करने में इनका सहयोग किया है। पीड़ित राजेश कसाना ने बताया कि आवेदन के दौरान उनसे साढ़े पांच सौ रुपये लिए गए थे। इस परीक्षा के लिए वह जयपुर से नोएडा आए थे, लेकिन पूरा मामला फर्जी निकला।
पुलिस का कहना कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है, लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है, इसकी जांच होगी। जांच के बाद ही पूरा मामला सामने आ सकेगा। अबतक की जांच में स्कूल का कोई रोल सामने नहीं आया है। बताया जा रहा है कि संस्थान के तरफ से नोएडा के अलावा कई अन्य शहरों में भी परीक्षा आयोजित कराई गई थी। कुछ लोगों को पुलिस इस मामले में हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
--
सेक्टर 23 स्थित स्कूल में शिक्षक की नौकरी के लिए संस्था के तरफ से परीक्षा आयोजित होनी थी, लेकिन नहीं हुई। करीब एक घंटे तक वहां हंगामा हुआ। शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। परीक्षा आयोजित करा रहे लोग सवालों का जबाब नहीं दे पाए हैं। प्रथम दृष्टया मामला फर्जी लग रहा है। जांच चल रही है।

दिनेश यादव, एसपी सिटी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates

latest updates