प्रदेश सरकार के कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (डीए) जुलाई से पहले बढ़ने की उम्मीद नहीं : जून में वित्त विभाग इस आशय का प्रस्ताव बनाकर सरकार के पास भेजेगा।
लखनऊ : प्रदेश सरकार के कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (डीए) जुलाई से पहले बढ़ने की उम्मीद नहीं है। वित्त विभाग में इस बाबत प्रक्रिया अगले माह शुरू होगी।केंद्र सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों को छह
फीसद महंगाई भत्ता दिये जाने के बाद प्रदेश सरकार के कर्मचारी भी इसका इंतजार कर रहे हैं।
उन्हें इस समय 119 फीसद महंगाई भत्ता मिल रहा है। यह छह फीसद बढ़कर 125 फीसद हो जाएगा। कर्मचारियों को जून तक हर हाल में यह भत्ता मिलने की उम्मीद थी, किन्तु अभी तक इसकी प्रक्रिया ही शुरू नहीं हुई है। इस संबंध में वित्त सचिव अजय अग्रवाल ने बताया कि जून में वित्त विभाग इस आशय का प्रस्ताव बनाकर सरकार के पास भेजेगा।
Sponsored links :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC